TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

अब WhatsApp पर भी मिलेगा स्मार्ट जवाब, Perplexity AI ने लॉन्च किया अपना AI चैटबॉट

Perplexity AI ने अब WhatsApp पर अपना चैटबॉट लॉन्च कर दिया है जिससे लोग सीधे चैट के जरिए AI से सवाल पूछ सकते हैं। इस सर्विस में सवाल-जवाब के साथ इमेज जेनरेशन और सोर्स लिंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आने वाले समय में इसमें वॉयस मोड, मीम और वीडियो बनाने जैसे फीचर्स भी जुड़ेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं, बस WhatsApp से ही काम चल जाएगा।

अब WhatsApp यूजर्स भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से मिनटों में किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं। Perplexity AI नाम की एक मशहूर AI कंपनी ने अब अपना स्मार्ट चैटबॉट सीधे WhatsApp पर लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब ये है कि अब आपको कोई अलग ऐप डाउनलोड करने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं, बस WhatsApp चैट से ही सब कुछ मिलेगा।

WhatsApp पर कैसे करें इस्तेमाल?

Perplexity AI को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपको बस +1 (833) 436-3285 नंबर को अपने फोन में सेव करना है और WhatsApp पर एक मैसेज भेजना है। इसके बाद आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं और AI आपको उसी समय जवाब देगा। यह फीचर मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप सभी पर चलता है और WhatsApp Web पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या-क्या कर सकता है Perplexity AI?

Perplexity AI का चैटबॉट सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि बहुत कुछ और भी कर सकता है...
  • रीयल टाइम जवाब से आप कोई भी सवाल पूछें और तुरंत जवाब पाएं।
  • सोर्स लिंक से जवाब के साथ सोर्स का लिंक भी मिलेगा, ताकि आप जानकारी की पुष्टि कर सकें।
  • इमेज जेनरेशन से अब चैट में ही इमेज भी बनवा सकते हैं।

आने वाले फीचर्स

Perplexity AI भविष्य में और भी नए फीचर्स जोड़ने जा रहा है, जैसे...
  • वॉयस मोड (आवाज में बात करने की सुविधा)
  • मीम बनाने का फीचर
  • वीडियो कंटेंट जनरेशन
  • फैक्ट चेकिंग
  • पर्सनल असिस्टेंट जैसा अनुभव
इसके अलावा कंपनी यह भी चाहती है कि लोग WhatsApp ग्रुप में भी इस AI का इस्तेमाल कर सकें, लेकिन अभी API लिमिटेशन की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया है।

भारत जैसे देशों के लिए क्यों है खास?

भारत में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। ऐसे में Perplexity AI का इस प्लेटफॉर्म से जुड़ना आम यूजर्स के लिए बड़ी राहत बन सकता है। अब किसी को भी AI का इस्तेमाल करने के लिए हाई-टेक डिवाइस या अंग्रेजी की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp के जरिए ही लोग स्मार्ट जवाब और जानकारी पा सकेंगे।

पूरा प्रोसेस कैसे करें शुरुआत?

  • +1 (833) 436-3285 नंबर सेव करें।
  • WhatsApp ओपन करें और इस नंबर पर चैट शुरू करें।
  • अपना सवाल टाइप करें और जवाब पाएं।


Topics:

---विज्ञापन---