Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ChatGPT से ही नहीं, इन 4 टूल्स से भी बना सकते हैं Ghibli स्टाइल इमेज

सोशल मीडिया पर आजकल Ghibli खूब ट्रेंड में है। सभी लोग अपनी इमेज अपलोड करके घिबली स्टाइल में बना रहे हैं, लेकिन चैटजीपीटी के अलावा 4 और एआई इमेज टूल्स हैं, जिनसे फ्री में Ghibli स्टाइल इमेज बना सकते हैं।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आजकल Ghibli स्टाइल इमेज का ट्रेंड है। पिछले दिनों ChatGPT ने इस फीचर को लॉन्च किया था। फ्री यूजर्स प्रत्येक दिन सिर्फ 3 ऐसी इमेज बना सकते हैं, लेकिन चैटजीपीटी के अलावा भी 4 ऐसे AI इमेज टूल्स हैं, जहां से फ्री में Ghibli स्टाइल इमेज बना सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं...
  1. Grok
Grok को xAI ने बनाया है। x पहले ट्विटर प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ा है। ChatGPT की तरह यह भी न सिर्फ सवालों के जवाब देता है, बल्कि इमेज जेनरेशन में भी कमाल का है। यह पूरी तरह मुफ्त है। इमेज कैसे बनाएं 1. सबसे पहले अपने एक्स (x)अकाउंट में लॉगइन करें। 2. एक्स (x) ऐप में साइड बार से या Grok की वेबसाइट पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं। 3. Grok 3 मॉडल को चुनें। 4. कंमाड लिखें कि इस फोटो को स्टूडियो Ghibli स्टाइल इमेज में बदल दें। खास बातेंः Grok हाई-रिजॉल्यूशन इमेज पर अच्छा काम करता है। अगर आपकी तस्वीर में पेड़, आसमान या वॉर्म लाइट हैं तो रिजल्ट और शानदार होगा। फायदाः Grok के सब्सक्रिप्शन की कोई फीस नहीं है। कमीः रिजल्ट ChatGPT जैसे नहीं, पर विकल्प अच्छा है।

2. Prisma

यह एक पॉपुलर मोबाइल ऐप है, जो iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है। इमेज कैसे बनाएं? 1. ऐप खोलें और Add Photo पर क्लिक करके तस्वीर अपलोड करें। 2. फिल्टर्स की लिस्ट में से Mosaic, Dream और Anime जैसे ऑप्शंस चुनें। 3. फिल्टर की पॉवर को एडजस्ट करें, ताकि इमेज परफेक्ट बने। मुख्य बातः इसके फिल्टर्स Ghibli के वॉर्म लुक को अच्छे से कैप्चर करते हैं। फायदाः फ्री वर्जन में कई अच्छे फिल्टर्स उपलब्ध हैं। कमीः कुछ फिल्टर्स के लिए सब्सक्रिप्शन चाहिए।

3. Deep Dream Generator

यह एक एआई-पावर्ड टूल है, जो न्यूरल नेटवर्क्स का इस्तेमाल करके इमेज को ट्रांसफॉर्म करता है। इमेज कैसे बनाएं? 1. वेबसाइट deepdreamgenerator.com पर जाएं और फ्री अकाउंट बनाएं। 2. Generate ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी तस्वीर अपलोड करें। 3. स्टाइल चुनें, जो Anime या Watercolor जैसे स्टाइल्स Ghibli लुक के करीब हैं। खास बातः  इससे आप अपने हिसाब से परफेक्ट Ghibli लुक बना सकते हैं। फायदाः यह फ्री और यूजर-फ्रेंडली है।

4. LunaPic

यह सैकड़ों इफेक्ट्स और स्टाइल्स ऑफर करता है, जिनमें से कुछ Ghibli की हेड-ड्रॉन स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। इमेज कैसे बनाएं 1. सबसे पहले वेबसाइट www.lunapic.com पर जाएं। 2. अपलोड पर क्लिक करके अपनी तस्वीर को अपलोड करें। 3. मेन्यू से इफेक्ट चुनें और कार्टून(Cartoon) या स्केच(Sketch) जैसे ऑप्शंस ट्राई करें।4.कंट्रास्ट और सैचुरेशन को एडजस्ट करें, ताकि वॉर्म कलर वाला Ghibli लुक मिले। खास बातः इसमें एनिमेशन भी जोड़ सकते हैं, जो घिबली की मैजिक फील को और बढ़ाता है। फायदाः साइन-अप की जरूरत नहीं, तुरंत इस्तेमाल शुरू करें। कमीः इंटरफेस थोड़ा पुराना है, जिससे नए यूजर्स को शुरू में परेशानी हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---