Noise Vision 2 Buzz Smartwatch: जब बात सेहत के ख्याल रखने की आती है तो खानपान पर ध्यान देने के अलावा कुछ गैजेट्स (Health Gadgets) भी हैं जिन्हें अपने लाइफस्टाइल में जोड़ लेना चाहिए। इनमें से एक गैजेट स्मार्टवॉच (Smartwatch) है, जोकि मार्केट में इन दिनों अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ उपलब्ध हैं। इन्हीं में अब वॉच निर्माता कंपनी नॉइज़ (Noise Smartwatch) ने भी अपनी नई स्मार्टवॉच को शामिल कर दिया है। भारत में नॉइज़ विजन 2 बज़ स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया गया है।
अभीपढ़ें– खुशखबरी! Jio ने लॉन्च किया दमदार प्लान, मात्र 8 रुपए देकर पाएं बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा
ये स्मार्टवॉच तगड़े फीचर्स और खासियत के साथ उपलब्ध है। जून में लॉन्च हुई Noise ColorFit Vision 2 से बहुत अलग है। हालांकि, फीचर के सामने Noise Vision 2 Buzz की कीमत काफी कम है। आइए आपको इस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की खासियत और कीमत के बारे में जानते हैं।