New Aadhar App: UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप का बिल्कुल नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो अब पहले से ज्यादा तेज चलता है, साफ-सुथरा दिखता है और आपकी निजी जानकारी को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखता है. अगर आप आधार का इस्तेमाल बैंकिंग, यात्रा, सरकारी सेवाओं या सामान्य KYC जैसी जरूरतों के लिए करते हैं, तो यह अपडेट आपके काम को वाकई आसान बना देगा. नया ऐप खास तौर पर उन चीज पर ध्यान देता है जिनकी सबसे ज़्यादा जरूरत होती है-स्पीड, सरलता और प्राइवेसी.
नए डिजाइन वाला साफ और आसान इंटरफेस
अपडेट के बाद ऐप खोलते ही सबसे पहले आपका आधार नंबर, फोटो और पता एक बिल्कुल नए, साफ-सुथरे तरीके से दिखता है. इंटरफेस इतना हल्का बनाया गया है कि पुराने स्मार्टफोन पर भी यह बिना रुकावट अच्छे से चलता है. UIDAI का दावा है कि लोडिंग टाइम पहले से काफी कम हो गया है.
---विज्ञापन---
नया ऐप सेटअप करना अब बेहद आसान
इस ऐप को सेट करना लगभग एक मिनट का काम है. गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद बस अपना आधार नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से वेरिफाई करें. आपकी डिवाइस पर उपलब्ध सुविधा के अनुसार फेस, फिंगरप्रिंट या सुरक्षित PIN से लॉगिन की अनुमति मिल जाती है. एक बार प्रोफाइल सेट हो जाए, तो हर बार लॉगिन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
---विज्ञापन---
प्रोफाइल लॉक करने की सुविधा
नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है प्राइवेसी कंट्रोल. अब आप अपनी आधार प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं ताकि आपका नंबर, पता या फोटो किसी को भी दिखाई न दे. जब जरूरत हो, तो आप बायोमेट्रिक या PIN से इसे अनलॉक कर सकते हैं. यह फीचर तब बेहद काम आता है, जब आपको फोन किसी और को देना हो या जानकारी छिपाकर रखनी हो.
एक्टिविटी लॉग से पारदर्शिता बढ़ी
ऐप में एक्टिविटी लॉग का विकल्प भी जोड़ा गया है. इसमें दर्ज होता है कि आपकी प्रोफाइल कब और कहां खुली, या किसी ने कब एक्सेस की. इससे आप अपनी डिजिटल पहचान पर पूरी तरह नजर रख सकते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत समझ सकते हैं.
जरूरत के हिसाब से डेटा शेयर करने का विकल्प
अब हर बार पूरी आधार जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं होती. नया ऐप आपको यह चुनने देता है कि किस काम के लिए कौन-सी जानकारी देनी है- जैसे केवल नाम, जन्मतिथि या सिर्फ QR कोड. ऑफलाइन QR वेरिफिकेशन की सुविधा भी मौजूद है, जिससे कई स्थितियों में फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती.
एक ही फोन पर पांच प्रोफाइल की सुविधा
इस अपडेट का एक और उपयोगी फीचर है कि अब एक ही डिवाइस पर पांच तक आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं. यह उन परिवारों के लिए खास है जिनके बच्चों या बुजुर्गों की आधार जानकारी संभालनी होती है. एक ही जगह सभी प्रोफाइल आसानी से मैनेज की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर अब बिना सुने पढ़ सकेंगे वॉइस मैसेज, ऐसे एक्टिवेट करें फीचर