Netflix Plan ला रहा है सस्ते में अधिक कीमत चुकाने वाला प्लान! नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
Netflix Cheapest Plan: इस साल की शुरुआत से ही नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने प्लानों को लेकर चर्चाओं बना हुआ है। पिछले कुछ समय से जानकारी आ रही है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्लानों (Netflix Cheapest Plan in India) को लाने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से सस्ते प्लान लाने का कारण अन्य ओटीटी कंपनियों को टक्कर देना है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई कंपनियां है जो अपने यूजर्स को सस्ते में प्लान पेश करती हैं। हालांकि, ये सभी प्लान एड के साथ आते हैं जबकि, नेटफ्लिक्स के मौजूदा प्लान एड फ्री हैं। वहीं, अब Netflix जल्द ही एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लाने वाला है जिसका मकसद सब्सक्राइबर्स बटोरना है।
अभी पढ़ें - Jio Cheapest Plans: 200 रुपये से कम में पाएं jरोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स
नेटफ्लिक्स लवर्स हो सकते हैं निराश
नेटफ्लिक्स सस्ते नए प्लान के तौर पर 'Netflix with ads' को पेश करने वाला है जिससे जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान के तहत नेटफ्लिक्स पर यूजर्स को ऐड्स नजर आएंगे। यूजर्स सिर्फ ऑनलाइन होते हुए ऐप का लाभ उठा सकेंगे यानी ऑफलाइन कंटेंट देखने की सुविधा नहीं मिलेगी। सब्सक्राइबर्स को किसी तरह की दूसरी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
Netflix with ads प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स केवल ऑनलाइन होते हुए ही कंटेंट देख सकेंगे। ये सभी कंटेंट एड के साथ होंगे। प्लान में कोई अन्य बेनिफिट शामिल नहीं होगा। इसकी जानकारी एक डेवलपर को साइन ऐप के कोड में शो हुई है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
अभी पढ़ें - 5G Smartphone in India: क्या आपके स्मार्टफोन में चलेगा 5G नेटवर्क? चुटकियों में ऐसे लगाएं पता
Netflix Plan in India
फिलहाल, भारत में नेटफ्लिक्स के चार मंथली प्लान हैं। इनमें 149 रुपये, 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रुपये है। चारों प्लान अलग-अलग वीडियो क्वालिटी है। कंपनी के सबसे सस्ते प्लान केवल फोन या टैबलेट के लिए पेश किए जाएंगे। हालांकि, Netflix के प्रीमियम प्लान में सभी डिवाइसेस शामिल हो सकते हैं।
अभी पढ़ें - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.