Qualcomm 6G Network Upgrades: क्वालकॉम ने हाल ही में 6G वायरलेस टेक्नोलॉजी के विकास को लेकर अपनी प्लानिंग शेयर की है। कंपनी ने बताया है कि स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2025 में कई नए इनोवेशन देखने को मिल सकते हैं। क्वालकॉम का टारगेट इस साल से 6G सेलुलर टेक्नोलॉजी को स्टैंडर्डाइज करना है। इसके लिए कंपनी स्पेक्ट्रल एफिशिएंसी बढ़ाने और सभी बैंड में नेटवर्क कवरेज अपग्रेड पर काम कर रही है। साथ ही AI को नेटवर्क में इंटीग्रेटेड करना भी इस टेक्नोलॉजी का एक अहम हिस्सा होने वाला है। यानी नेटवर्क में भी AI की एंट्री पूरा खेल बदल सकती है। चलिए इसके बारे में जानें...
MWC 2025 में क्वालकॉम का 6G विजन
जानकारी के मुताबिक, क्वालकॉम का 6G विजन एक AI-नेटिव सिस्टम पर बेस्ड होने वाला है। इस टेक्नोलॉजी के तहत फ्यूचर के नेटवर्क रियल-टाइम कंडीशन के बेस पर खुद को एडजस्ट कर सकेंगे। इस साल कंपनी का फोकस दो वायरलेस नेटवर्क एबिलिटीज यानी कवरेज और कैपेसिटी में सुधार करने पर है। क्वालकॉम का कहना है कि AI-नेटिव प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके नेटवर्क टाइम के साथ सीखने और खुद को अपग्रेड करने में कैपेबल होगा। इससे हर यूजर के एप्लिकेशन और डिवाइस के बेस पर नेटवर्क का परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज होगा।
AI कैसे बदलेगा खेल?
क्वालकॉम का रिसर्च इस बात पर फोकस्ड है कि AI का बेनिफिट्स उठाकर नेटवर्क और डिवाइस को आपस में कैसे कनेक्ट किया जाए। इस टारगेट को पूरा करने के लिए कंपनी ने हाल ही में 5G एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में AI-एन्हांस्ड चैनल स्टेट फीडबैक यानी CSF सिस्टम को भी डिजाइन किया है।
यह सिस्टम रेडियो एक्सेस नेटवर्क यानी RAN, कोर नेटवर्क और नेटवर्क मैनेजमेंट लेयर में AI और मशीन लर्निंग के बेहतर फीचर्स ऐड करेगा। 5G एडवांस्ड को 6G टेक्नोलॉजी के स्टैंडर्डाइज़ेशन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: iPhone के इस फीचर पर मचा बवाल… ‘Racist’ कहने पर दिख रहा Trump
6G के लिए नया स्पेक्ट्रम बैंड
क्वालकॉम ने घोषणा की है कि वह 7-15 GHz के बीच “FR3” मिडबैंड स्पेक्ट्रम को सपोर्ट करने के लिए अपने MIMO सिस्टम डिजाइन को अपग्रेड करने जा रहा है।बता दें कि FR3 स्पेक्ट्रम बैंड को 2023 में वर्ल्ड रेडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा पेश किया गया था।