Motorola Moto G72 Launch Date Price: मोटोरोला ने भारतीय टेकग बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने की शुरुआत कर दी है। इस साल की शुरुआत से कंपनी एक से बढ़कर एक फोन को मार्केट में उतार रही है। इन्हीं में अब मोटो जी72 स्मार्टफोन भी शामिल होने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से मोटोरोला जी72 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है।
मोटो जी72 की लॉन्च डेट (Moto G72 Launch Date in India)
मोटो जी72 फोन में मिलेंगे ये फीचर्स (Moto G72 Features)
मोटो जी72 में 10-BIT pOLED डिस्प्ले होगा।
इस डिस्प्ले में HDR 10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
इसकी स्क्रीन मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300nits के साथ होगी।
बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Atmos स्पीकर्स होंगे।
ये फोन Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ होगा।
Android 12 पर काम करने वाला ये फोन IP52 रेटिंग के साथ होगा।
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
मोटो जी72 में कैमरा और बैटरी (Moto G72 Camera & Battery)
मोटो जी72 स्मार्टफोन में 108MP का मुख्य कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर भी मिलेगा। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh बैटरी होगी। ये 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।
कहां लॉन्च होगा फोन (Moto G72 Sale and Availability)