Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

Motorola ने लॉन्च किया Moto G Play स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ

Motorola Moto G Play Launch Date in India: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने मोटो जी प्ले (2023) को लॉन्च  कर दिया है। फिलहाल ये फोन अमेरिका में पेश किया गया है। भारत समेत अन्य बाजारों में इसे कब तक पेश किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। बता दें कि ये कंपनी […]

Motorola Moto G Play Launch Date in India: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने मोटो जी प्ले (2023) को लॉन्च  कर दिया है। फिलहाल ये फोन अमेरिका में पेश किया गया है। भारत समेत अन्य बाजारों में इसे कब तक पेश किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। बता दें कि ये कंपनी का इस साल का आखिरी फोन हो सकता है। मोटोरोला का नया मोटो जी प्ले (2023) एक बजट फोन है। ये कम कीमत में एक बेहतरीन फोन माना जाता सकता है।  मोटोरोला का नया फोन कंपनी के इंस्टाग्राम द्वारा आयोजित एक नई सस्ता प्रतियोगिता के साथ भी आता है। ध्यान दें कि यह सब केवल अमेरिकी बाजार के लिए है, भारत या अन्य जगहों के लिए नहीं। और पढ़िए Asus Zenfone 9 को मिला Android 13 अपडेट, डिजाइन परिवर्तन और सुधार भी शामिल

Moto G Play Price

मोटोरोला Moto G Play (2023) को अमेरिका में लॉन्च किया है। यहां इसकी कीमत $169.99 (लगभग 13,900 रुपये) है, लेकिन इस पर प्रमोशनल ऑफर के तहत डिस्काउंट मिल रहा हैं। अमेरिका में इसकी बिक्री 12 जनवरी से शुरू होगी।

Motorola Moto G Play Specifications

इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.5-इंच की एचडी+ डिस्प्ले जैसी मामूली स्पेसिफिकेशन हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो एनिमेशन और स्क्रॉलिंग को स्मूथ बनाता है। ये फोन मीडियाटेक MT6765 Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हालांकि ये स्टोरेज क्षमता कम लग सकती है, आपके पास माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसे 512 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प है। फोन Android 12 पर चलता है लेकिन Android 13 में अपग्रेड किया जा सकता है। और पढ़िए - Instagram Account Status Update: क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम की Recommendations पर मिलेगा अधिक कंट्रोल, जानिए

Motorola Moto G Play Camera & Battery

Moto G Play (2023) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। इसमें आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का कैमरा है जो पंच होल के अंदर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.