Moto G73: मोटो का ये सस्ता 5G Smartphone 10 मार्च को होगा लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और संभावित कीमत
Moto G73 5G Smartphone Launch Date in India: भारतीय ग्राहकों का रूख 5जी स्मार्टफोन की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता भी अपने फोन को 5जी सपोर्ट के साथ लाने की कोशिश में रहती है।
भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को फिर से मजबूत करने की कोशिश में जुटी कंपनी मोटोरोला भी 5जी फोन को ला रही है। जल्द ही कंपनी अपना सस्ता 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। आइए मोटोरोला के आगामी 5जी फोन मोटो जी73 के बारे में जानते हैं।
Moto G73 5G Launch Date and Availability in India
मोटो G73 दो कलर ऑप्शन्स- मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट में उपलब्ध होगा। इस फोन को सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इस फोन को आधिकारिक मोटोरोला इंडिया चैनल और फ्लिपकार्ट के माध्यम से 10 मार्च को पेश किया जाएगा।
और पढ़िए - सस्ता iPhone का चक्कर पड़ा महंगा! मिनटों में लगा 29 लाख का झटका, जानिए कैसे?
Moto G73 5G Specifications (Expectations)
विनिर्देशों के संदर्भ में, Moto G73 5G में फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल LCD है और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। ये फोन Android 13 के साथ आएगा, जो MediaTek Dimensity 930 द्वारा संचालित होगा। ये उपरोक्त मीडियाटेक SoC (सिस्टम-ओवर-चिप) के साथ शिप करने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
Motorola Moto G73 5G Camera
कैमरे की बात करें तो मोटोरोला का मोटो जी73 5जी डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस भी हो सकता है। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक प्राइमरी कैमरा 2um अल्ट्रा-पिक्सेल तकनीक के साथ आता है जो अधिक रोशनी कैप्चर करता है। हालांकि, इसके फ्रंट कैमरे की डिटेल्स सामने नहीं आई है।
और पढ़िए - 5G Smartphone Deals: यहां पर 50 हजार का फोन सिर्फ 10 हजार रुपये में! जल्दी जान लें ऑफर्स
Moto G73 5G Features
अन्य प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh शामिल है। फोन में एक फिंगरप्रिंट रीडर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, हाइब्रिड डुअल-सिम और 5G सपोर्ट (12 बैंड) भी मिलता है। मोटो जी73 की मोटाई 8.29mm और वजन 181 ग्राम है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.