ये Mini Fridge हैं स्टूडेंट्स और PG में रहने वालों के लिए बेस्ट, कीमत भी है सिर्फ इतनी
Mini Fridge: किसी भी सामान को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अक्सर हम घरों में फ्रिज का यूज करते हैं। रेगुलर फ्रिज साइज में काफी बड़े होते हैं। यही कारण है कि घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट या PG में रहने वाले इसे खरीदना पसंद नहीं करते। आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करने वाले हैं और शानदार Mini Fridge की एक लिस्ट लेकर आए हैं। आइये सभी के फीचर्स और प्राइस विस्तार से जानते हैं।
Hisense का सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर
Hisense 45 L 4-स्टार डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर उन लोगों के लिए एक कॉम्पैक्ट और सस्ता विकल्प है जो छोटे फ्रिज की तलाश में हैं। 4-स्टार रेटिंग के साथ, यह छोटा फ्रिज बिजली की भी काफी बचत करता है। इसमें 2-लीटर की बोतलों के लिए एक बोतल बिन और सामान को सही ढंग से रखने के लिए एक शेल्फ भी मौजूद है। इसकी कीमत 8,490 रुपये है।
ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV
LG 185 L 5 स्टार सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर
LG 185 L सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर छोटे परिवारों, कुंवारे लोगों के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 5-स्टार रेटिंग है, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक से लैस यह छोटा फ्रिज न केवल बिजली बचाता है बल्कि साइलेंट तरीके से काम करता है। इस फ्रिज में आपका खाना लंबे समय तक फ्रेश रहने वाला है। इसकी कीमत 16,990 रुपये है।
Whirlpool 192 सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर
यह Whirlpool की तरफ से आने वाला एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है जो स्टूडेंट या PG में रहने वालों के लिए बेस्ट है। अपनी 5-स्टार रेटिंग के साथ, यह छोटा फ्रिज बेस्ट परफॉरमेंस देता है। डिजाइन के मामले में भी ये फ्रिज काफी शानदार है। फ्रिज में मैजिक चिलर और माइक्रो ब्लॉक टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है। बिजली कट होने के बाद भी ये फ्रिज दूध को 12 घंटे तक सुरक्षित रख सकता है। इसकी कीमत 18,440 रुपये है।
Haier 165 सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर
हायर 165 एल 1-स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर PG में रहने वाले लोगों के लिए एक स्टाइलिश और किफायती विकल्प है। हालांकि इसमें आपको 1-स्टार रेटिंग मिलती है, यह छोटा फ्रिज छोटे घरों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 150 लीटर फूड कैपेसिटी और 15 लीटर फ्रिज कैपेसिटी के साथ आता है। छोटा फ्रिज बिना स्टेबलाइजर के भी यूज किया जा सकता है साथ ही इसे इन्वर्टर से भी जोड़ा जा सकता है। इसकी कीमत 10,990 रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.