TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Facebook यूजर्स को लग सकता है झटका, शुरू होने वाली है पेड सर्विस; डिटेल्स में जानें

भारत सहित दुनिया भर के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इस पर फोटो, वीडियो और टैक्स के जरिए लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। समय के साथ ही यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को झटका लग सकता है। दरअसल मेटा कंपनी यूजर्स से […]

Meta Facebook Instagram Paid version, Facebook paid version
भारत सहित दुनिया भर के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इस पर फोटो, वीडियो और टैक्स के जरिए लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। समय के साथ ही यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को झटका लग सकता है। दरअसल मेटा कंपनी यूजर्स से सर्विस देने के लिए पैसे लेने की तैयारी में है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को देने होंगे पैसे

फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत होने वाली है। मेटा कंपनी पेड वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसे यूजर्स पैसे देकर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद हर महीने या साल के हिसाब से पैसे देने होंगे। अगर आप भी सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो बजट को बढ़ा लें। इस नई सर्विस में यूजर्स को फ्री वर्जन के मुकाबले कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: 5 Android Settings: बहुत काम की है स्मार्टफोन की ये 5 हिडेन सेटिंग, ऐसे करें ऑन

इस वजह से पेड वर्जन की होगी शुरुआत

आपको बताते चलें की केवल यूरोप में पेड वर्जन लॉन्च करने की बात सामने आ रही है। यूरोपियन यूनियन लोगों की सुरक्षा और डाटा चोरी को रोकने के लिए लगातार कंपनी के ऊपर दबाव बनाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए ही मेटा पेड वर्जन लाने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसके बारे में पुष्टि नहीं की गई है की इस सर्विस की कब तक शुरुआत होगी।

भारतीय यूजर्स को कितने पैसे देने होंगे

आपको बताते चलें की पेड वर्जन को यूरोप में लॉन्च करने के बाद इसे भारतीय यूजर्स के लिए भी जारी की जा सकती है। फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए अलग से पैसे देने होंगे या फिर एक ही फीस में दोनों सर्विस इस्तेमाल कर सकेंगे इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पेड वर्जन और फ्री वर्जन दोनों के विकल्प होंगे। फ्री वर्जन में आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---