TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Meta Quest Pro: मेटा ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Meta Quest Pro VR Headset Launch: टेक्नोलोजी की दुनिया लोग को एक दूसरे से जोड़कर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। लोग इसके माध्यम से अपने परिवार के सदस्य के साथ दूर रहकर भी बात कर सकते है। वीडियो कॉल के जरिए बात करके लोग दूर रहकर हर समय एक साथ रहने का अनुभव […]

Meta Quest Pro VR Headset Launch: टेक्नोलोजी की दुनिया लोग को एक दूसरे से जोड़कर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। लोग इसके माध्यम से अपने परिवार के सदस्य के साथ दूर रहकर भी बात कर सकते है। वीडियो कॉल के जरिए बात करके लोग दूर रहकर हर समय एक साथ रहने का अनुभव करते है। टेक्नॉलजी दुनिया के एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए हर दिन इसमें नए-नए फीचर आते रहते है। एक बार फिर मेटा ने इस तकनीकी दुनिया को बेहतर बनाने के लिए अपने ''क्वेस्ट प्रो'' वर्चुअल और ''मिक्स्ड रियलिटी'' हेडसेट को लॉन्च किया है। ये ''क्वेस्ट प्रो हेडसेट तकनीकी रूप से ''क्वेस्ट-2'' का अपडेट वर्जन है ।जिसमें मेटा के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने यह दावा किया है कि ये नए हेडसेट (Headset) मील का पत्थर साबित होने वाले हैं। अभी पढ़ें Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की भारत में सेल शुरू, आते ही हुआ Sold Out!

क्वेस्ट प्रो का खासियत

इसकी बनावट पहले की तुलना में हल्की और पतली है। पतले पैनकेक के साथ आने वाले इस हेडसेट के पीछे के हिस्से में पावरफुल बैटरी लगी हुई है। इसमें यूजर्स की आंखों की गतिविधियों और चेहरे के भावों को पढ़ने के लिए ''क्वेस्ट प्रो'' में मेटा ने ट्रैकिंग सेंसर भी जोड़े है।

अलग है मेटावर्स की दुनिया

मेटावर्स (metaverse) की दुनिया एक डिजिटल दुनिया है जिसमें आप उस माहौल में शारीरिक रूप से न होते हुए भी आपको वहां रहने का मौजूद कराता हैं। जुकरबर्ग की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि अगर यूजर इन हेडसेट का यूज कर मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया में खाना खाते हैं तो उन्हें असल में उस खाने का स्वाद मेहसूस हो सकेगा। अभी पढ़ें Flipkart Diwali Sale का धमाका! 44 हजार का ये फोन सिर्फ 11,099 रुपये में, जानिए पूरी डील

Meta Quest Pro VR Headset Price and Availability

मेटा क्वेस्ट-2 प्रो वीआर हेडसेट की कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 1,500 डॉलर है। बात करें अगर इसकी उपलब्धता की तो बिक्री के लिए इसे 25 अक्टूबर से उपलब्ध किया जाएगा। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.