Made in India iPhone 17: एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं अन्य देशों के साथ-साथ अब कंपनी भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी पहले ही भारत में आईफोन असेंबल कर रही है। हालांकि अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि iPhone 17 भी भारत में ही असेंबल किया जाएगा।
प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान!
हाल ही में टीएफ सिक्योरिटीज इंटरनेशनल के विश्लेषक मिंग-ची कुओ द्वारा शेयर किए गए डिटेल्स के अनुसार, एप्पल भारत में आईफोन प्रोडक्शन बढ़ाने का भी प्लान बना रहा है। गुरुवार को एक नए ब्लॉग पोस्ट में, विश्लेषक ने कहा कि कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में भारत में iPhone 17 असेंबल करने पर भी काम कर रही है। जिसके 2025 में वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इसके चलते 2024 में चीन के दो क्षेत्रों में कंपनी के प्रोडक्शन स्केल में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : Caviar ने पेश किया 86 लाख रुपये का 24k Gold IPhone, खूबियां देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
चीन को छोड़ रही फॉक्सकॉन!
एक मीडिय पोस्ट में, कुओ ने ये भी बताया कि एप्पल असेंबलर फॉक्सकॉन, जो वर्तमान में भारत में आईफोन मॉडल के लिए लगभग 80 प्रतिशत प्रोडक्ट तैयार करती है, अगले साल चीन के Zhengzhou में अपने प्रोडक्शन को 45 प्रतिशत और Taiyuan में 85 प्रतिशत तक कम करने का प्लान बना रही है। इस बीच, वैश्विक स्तर पर शिप किए जाने वाले 14 प्रतिशत तक iPhone जिनमें लेटेस्ट iPhone 15 भी शामिल है इन्हें वर्तमान में भारत में ही असेंबल किया जा रहा है। विश्लेषक के अनुसार, यह संख्या 2024 तक 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत के बीच बढ़ने की उम्मीद है।
होगा पहला ऐसा मॉडल
साथ ही कुओ ने इस बात का भी खुलासा किया है कि iPhone 17 चीन के बाहर असेंबल होने वाला पहला मॉडल होगा। कंपनी 2024 की दूसरी छमाही के दौरान भारत में iPhone 17 को तैयार करना का प्लान बना रही है। फोन 2025 की दूसरी छमाही में ग्लोबल मार्केट में अपनी शुरुआत कर सकता है।