Lenovo Glasses T1 ने की मार्केट में एंट्री, मिलेंगे दो OLED डिस्प्ले और कई फीचर्स
Lenovo Glasses T1: लेनोवो ने वियरेबल प्राइवेट डिस्प्ले वाले ग्लासेस आज यानी 1 सितंबर, गुरुवार को लॉन्च किए हैं जिसका नाम Lenovo Glasses T1 रखा गया है। इस स्मार्ट ग्लास में दो माइक्रो OLED डिस्प्ले के साथ इन-बिल्ट स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसकी खासियत है कि इसके जरिए चलते-फिरते हुए भी कंटेंट देखा जा सकता है। ये एक तरह के स्मार्टफोन की तरह ही काम करता है। ये डिवाइस TUV Rheinland सर्टिफाइड है।
अभी पढ़ें – Lenovo ThinkPad X1 Fold 2022: आ गया नया फोल्डेबल लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स
Lenovo Glasses T1 Price and Availability
लेनोवो Glasses T1 को चीन में Lenovo Yoga Glasses नाम से जाना जाएगा। इस साल 2022 के अंत तक इसे बिक्री के लिए चीन में उपलब्ध किया जाएगा। अगले साल 2023 तक ये डिवाइस चुनिंदा बाजारों में भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। फिलहाल, इस डिवाइस की कीमत नहीं बताई गई है। इसके बारे में सेल के दौरान पता लग सकेगा। बता दें कि भारत में इस डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अभी पढ़ें – खत्म हो गया है फोन का इंटरनेट? बस इस कोड को एंटर करते ही मिल जाएगा Data
Lenovo Glasses T1 Specifications
लेनोवो ग्लासेस टी1 को चीन में Lenovo Yoga Glasses के नाम से जाना जाएगा। बात करें इसके स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें दो माइक्रो OLED डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इस डिवाइस के डिस्प्ले TUV Flicker Reduced सर्टिफाइड और TUV Flicker Reduced लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.