Know About DCA System To Stop Spam Calls SMS: फोन पर हर रोज स्पैम कॉल्स और मैसेज आते हैं। कभी ऑफर, कभी लकी ड्रा, कभी कंपनियों की प्रमोशन आदि की कॉल अटैंड करके और मैसेज पढ़कर परेशान हो गए हैं तो अब राहत की सांस लें। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक टूल लेकर आई है, जिसका इस्तेमाल करने पर स्पैम कॉल और मैसेज नहीं आएंगे। इस सिस्टम का नाम है, डिजिटल कंसेंट एक्यूजीशन (DCA), जिसे डेवलप किया जा रहा है। इस सिस्टम के बनने के बाद टेलिकॉम कंपनियों को प्रमोशन कॉल करने और मैसेज भेजने से पहले ग्राहक की मंजूरी लेनी होगी।
एक तरह का फिल्टर होगा DCA
डिजिटल कंसेंट एक्यूजीशन (DCA)एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन है, जिसे टेलिकॉम कमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रेफेंस रेग्युलेशन 2018 के तहत डेवलप किया जाना है। इसके लागू हो जाने के बाद मोबाइल यूजर्स को अधिकार मिल जाएंगे कि वे प्रमोशन कॉल या मैसेज लेने से मना करें। यूजर की मंजूरी के बिना कोई कंपनी प्रमोशन मैसेज और कॉल नहीं भेज पाएगी। इन्हें भेजने से पहले कंपनियों को DCA को नोटिफाई करना होगा। इस सिस्टम का फायदा यह होगा कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया आदि टेलिकॉम कंपनियां प्रमोशन मैसेज के टाइप ट्रैक कर पाएंगी। DCA सिस्टम फिल्टर की तरह काम करेगा।
कैसे काम करेगा DCA सिस्टम?
TRAI के अनुसार, टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन ग्राहक प्रीफरेंस रेगुलेशन 2018 में DCA का प्रावधान किया गया है। मोबाइल यूजर्स को एक कॉमन शॉर्ट कोड मिलेगा, जिसकी शुरुआत 127 से होगी। इस कोड का इस्तेमाल करके कंपनियों को अपने ग्राहकों या यूजर्स से प्रमोशन कॉल या मैसेज भेजने की सहमति मांगने के लिए एक मैसेज भेजना होगा। DCA को लेकर TRAI ने जून 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया था और इसका पालन करने की समयसीमा 30 नवंबर है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि DCA सिर्फ फोन कॉल और SMS पर लागू होगा या व्हाट्सएप और ईमेल मैसेज पर भी, लेकिन इस सिस्टम से यूजर्स को काफी फायदा होगा।