Jio VS Airtel VS BSNL Family Recharge Plan: अगर आपको भी कोई ऐसे प्लान चाहिए जो आपके अलावा घर के अन्य मेंबर्स को भी कॉलिंग, डेटा बेनिफिट्स दे सके? सरल भाषा में कहें तो आप किसी फैमली रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो बीएसएनएल, जियो या एयरटेल का प्लान अपना सकते हैं। ये तीनों कंपनी अपने ग्राहकों 500 रुपये से कम में कई बेनिफिट्स के साथ आने वाले प्लान देती है। आइए आपको इन तीनों कंपनी के बेस्ट फैमली रिचार्ज प्लान बताते हैं।
औरपढ़िए -iPhone 14 Scam: सस्ते में आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीदना पड़ा महंगा! बॉक्स खोलते ही दंग रह गया ग्राहक
BSNL Fibre 329 Broadband Plan
जियो की तरह बीएसएनएल भी ब्रॉडबैंड प्लान देता है जिसकी कीमत 329 रुपये हैं। इसमें 20Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा मिलता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है। इसकी वैधता 1 महीने की है।
एयरटेल की ओर से भी 499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान दिया जाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा Airtel Thanks का भी बेनिफिट मिलता है। इसमें डाटा 40Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड दिया जाता है। इसके साथ फ्री वाई-फाई राउटर भी मिलता है। ये प्लान 1 महीने की वैधता के साथ है।
औरपढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें