Jio Down: नहीं आ रहे नेटवर्क…काम नहीं कर रहा मोबाइल इंटरनेट, क्या आपको भी आ रही है समस्या?
Jio Down: अगर आप भी जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। देशभर में रिलायंस जियो की सर्विस ठप हो गई है। डाउनडिटेक्टर पर 12 बजे के करीब 10 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं कि उनके फोन पर जियो के सिग्नल नहीं आ रहे हैं। जबकि 20 परसेंट लोग अपने डिवाइस पर इंटरनेट का यूज नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज की सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों से देखने को मिल रही है।
जियो डाउन कर रहा है ट्रेंड
देशभर से कई यूजर्स जियो की सर्विस डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी जियो डाउन ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद कुछ यूजर्स तो जियो डाउन के मीम भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेक
हालांकि, हम इस वक्त नोएडा में हैं और हमने भी अपने कुछ साथियों के डिवाइस पर जिओ नेटवर्क की जांच की जिसमें हमने पाया की जियो का नेटवर्क अच्छे से काम कर रहा है। इंटरनेट की स्पीड भी 60Mbps तक देखने को मिल रही है।
Jio फाइबर भी नहीं कर रहा काम
जियो के मोबाइल नेटवर्क के अलावा कुछ यूजर्स को जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस यानी जियो फाइबर पर भी इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। हजारों यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दे रहे हैं। वहीं, खबर लिखे जाने तक कंपनी ने इस आउटेज पर कोई जानकारी नहीं दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.