Iran Bans Motorola Mobile Phones: ईरान ने हाल ही में मोटोरोला मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है। यह फैसला लेबनान में पेजर ब्लास्ट की घटनाओं के बाद लिया गया है, जिसमें हिजबुल्ला के सदस्यों के पेजर में विस्फोट होने से कई लोग मारे गए थे। ईरानी सरकार का मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
क्या है पूरा मामला?
लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे। आरोप है कि इन पेजरों में विस्फोटक लगाए गए थे। ईरानी सरकार ने इस घटना के बाद मोटोरोला मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है। ईरान का मानना है कि मोटोरोला फोन का इस्तेमाल इस तरह की एक्टिविटीज में हो सकता है। वहीं, इस बैन से ईरान में मोटोरोला फोन की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लग गई है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य देश इस फैसले पर क्या फीडबैक देते हैं। यह भी देखना होगा कि ईरान सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और क्या कदम उठाती है। ईरान में मोटोरोला पर बैन लगाने का फैसला एक गंभीर मुद्दा है। यह फैसला सुरक्षा, तकनीक और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़े कई मुद्दों को उठाता है।
क्या है ये पेजर? जिसमें हुआ था ब्लास्ट
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पेजर एक पुराना कम्युनिकेशन इक्विपमेंट है, जिसे ब्लीपर और बीपर के नाम से भी मार्केट में जाना जाता है। साइज में ये डिवाइस काफी छोटा होता है जो रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करके टेक्स्ट मैसेज रिसीव करता है। जब मोबाइल फोन 90 के दशक में इतने आम नहीं थे, तब सबसे ज्यादा पेजर का यूज होता था।