---विज्ञापन---

iQOO vs OnePlus: धूप में चमकेगी डिस्प्ले, बैटरी पॉवरबैंक से भी बड़ी; कैमरा लाजवाब

OnePlus Nord CE 4 Vs iQOO Z9s Pro: अगर आप भी 25 हजार रुपये के बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं तो iQOO और OnePlus की तरफ से आने वाले इन फोन्स को चेक आउट कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 26, 2024 09:48
Share :
iQOO Z9s Pro Vs OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 Vs iQOO Z9s Pro: iQOO ने 21 अगस्त को भारत में iQOO Z9s Pro 5G लॉन्च किया था। हैंडसेट की कीमत 25,000 रुपये से कम है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि कर्व्ड स्क्रीन और ऑरेंज वैरिएंट में वीगन लेदर डिजाइन मिलता है, लेकिन यह फोन इस प्राइस पर OnePlus Nord CE 4 5G को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है। हालांकि OnePlus हैंडसेट में फ्लैट डिस्प्ले और iQOO की तुलना में फास्ट चार्जिंग मिलती है। दोनों फोन्स में आपके लिए कौन सा बेहतर है चलिए कंपैरिजन से जानें…

iQOO Z9s Pro Vs OnePlus Nord CE 4: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: iQOO Z9s Pro में 6.67-इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED 120Hz स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500nits है। दूसरी ओर, Nord CE 4 में 1,100 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ फ्लैट AMOLED 120Hz स्क्रीन मिलती है।

---विज्ञापन---

परफॉर्मेंस: दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलते हैं। Z9s Pro जहां Funtouch OS 14 पर चलता है, वहीं OnePlus OxygenOS 14 पर चलता है। दोनों ही फोन Android 14 के साथ आते हैं।

बैटरी: iQOO Z9s Pro में 80W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। OnePlus Nord CE 4 में 100W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। देखा जाए तो दोनों ही सबसे दमदार बैटरी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैमरा: दोनों फोन में ऑप्टिकल सेटअप एक जैसा है। iQOO Z9s Pro में 50MP OIS + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी लेंस है। जबकि Nord CE 4 में 50MP OIS + 8MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा है।

iQOO Z9s Pro Vs OnePlus Nord CE 4

ये भी पढ़ें : iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत लीक, जानें किस दिन होंगे लॉन्च

iQOO Z9s Pro Vs OnePlus Nord CE 4: भारत में कीमत

iQOO Z9s Pro और OnePlus Nord CE 4 की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। Z9s Pro 12GB + 256GB वैरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। अगर आप अच्छे कैमरे और AI फीचर्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन पसंद करते हैं, तो iQOO Z9s Pro एक बेहतर ऑप्शन है। OnePlus Nord CE 4 उन लोगों के लिए है जो फ्लैट स्क्रीन, बेहतर सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग चाहते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 26, 2024 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें