TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

iPhone चोरी होने पर भी Data नहीं होगा लीक, Apple ला रहा एक और गजब का फीचर!

iPhone Upcoming Features: Apple iPhone यजर्स के लिए एक और शानदार फीचर ला रहा है। अब चोरी होने के बाद भी आपका आईफोन फुल सिक्योर रहेगा।

Edited By : Sameer Saini | Dec 13, 2023 20:00
Share :

iPhone Upcoming Features: पिछले कुछ महीनों में, कई Apple यजर्स iPhone चोरी की बढ़ती घटनाओं और डिवाइस के हैक होने से परेशान हैं। कई यूजर्स इस पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में भी इस पर चिंता व्यक्त की गई है, जहां चोर अक्सर रात में अपने आस पास के लोगों से पहले दोस्ती करते हैं या उनकी जासूसी करते हैं, और इसके बाद उन्हें अपना पासकोड बताने के लिए मजबूर करते हैं।

कुछ तो कभी-कभी फोटो देखने के बहाने से उन्हें अपना कोड दर्ज करते हुए देखकर और बाद में फोन चुरा लेते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए, अब Apple अंततः iPhones के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है जो चोरों के लिए iPhone से सेंसिटिव इनफार्मेशन तक पहुंचना लगभग असंभव बना देगा, भले ही उन्हें पासकोड भी पता हो।

वीडियो से भी जानें कुछ कूल फीचर्स

इस अपडेट में मिलेगा फीचर!

iOS 17.3 बीटा रिलीज के साथ, Apple ने स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन नाम से एक नया सिक्योरिटी फीचर पेश किया है। इस फीचर को ऑन करने के लिए फेस आईडी या टच आईडी की जरूरत होती है, जिससे आईफोन पर डेटा को सिक्योर किया जाता है, भले ही कोई अन्य व्यक्ति पासकोड के साथ फोन ओपन कर ले लेकिन ये नया फीचर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ला यूज करके आपके डाटा को सुरक्षित रखता है। एक बार इस फीचर को ऑन करने के बाद, यूजर्स को अपना पासकोड एंटर करने के बाद भी फेस आईडी या टच आईडी का यूज करके अपनी पहचान की कन्फर्मेशन करनी होगी।

वीडियो से भी जानें कुछ धांसू फीचर्स

सेंसिटिव एक्टिविटीज भी कर सकेंगे हाईड!

इस सिक्योरिटी फीचर को आप सेंसिटिव एक्टिविटीज को हाईड करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। जैसे सेव किए गए पासवर्ड देखना, एप्पल कार्ड के लिए अप्लाई करना, डिवाइस को फ़ैक्टरी रीसेट करना, सेव किए गए पेमेंट मेथड्स का यूज करना और लॉस्ट मोड को ऑन करना। ये फीचर इन सभी कामों को करने में सिक्योरिटी की एक और लेयर ऐड कर देगा।

First published on: Dec 13, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version