iPhone SE 4 Vs iPhone 15: एप्पल के सस्ते आईफोन की लॉन्च डेट को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। इसी बीच एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में X पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि परिवार के सबसे नए सदस्य से मिलने के लिए तैयार हो जाइए। एप्पल 19 फरवरी 2025 को अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। इस पोस्ट के बाद से कहा जा रहा है कि इस दिन नया iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है। यही नहीं ये डिवाइस एप्पल के 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone 15 से भी ज्यादा दमदार होने वाला है। चलिए जानें iPhone SE 4 और iPhone 15 के बीच स्पेसिफिकेशन में हमें क्या अंतर देखने को मिल सकता है।
iPhone SE 4 Vs iPhone 15: डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone SE 4 को अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा डिजाइन अपग्रेड मिल सकता है। स्मार्टफोन बॉक्सी प्रोफाइल, बड़े साइज और डिस्प्ले नॉच के साथ iPhone 14 जैसा होगा। हालांकि, इसमें डुअल कैमरा सेटअप के बजाय सिंगल रियर कैमरा सिस्टम होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा।
दूसरी ओर, iPhone 15 मॉडल का लुक एक जैसा है, लेकिन इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। डिस्प्ले के मामले में, दोनों मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की OLED स्क्रीन है। हालांकि, iPhone 15 में डायनामिक आइलैंड है, जबकि iPhone SE 4 में फेस आईडी फीचर के साथ डिस्प्ले नॉच होने की संभावना जताई जा रही है।
iPhone SE 4 Vs iPhone 15: कैमरा
iPhone SE 4 में 48MP सिंगल रियर कैमरा होने की उम्मीद है, हालांकि यह iPhone 15 मॉडल के समान ही इमेज क्वालिटी ऑफर कर सकता है। iPhone 15 में रियर पैनल पर एक्स्ट्रा 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। दोनों स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। हालांकि, इमेज क्वालिटी अलग हो सकती है।
iPhone SE 4 Vs iPhone 15: परफॉर्मेंस
iPhone SE 4 में पहली बार 8GB RAM के साथ A18 चिप मिल सकता है। यह हार्डवेयर iPhone 16 मॉडल पर भी देखा गया है। इसलिए, सस्ते iPhone में Apple इंटेलिजेंस मिल सकता है। दूसरी ओर, iPhone 15 में 6GB RAM के साथ A16 बायोनिक चिप है जो सस्ते iPhone से थोड़ा स्लो है। कम रैम की वजह से इस फोन में AI फीचर्स भी नहीं मिलते।