नई दिल्ली - iPhone Air को मैं पिछले 15 दिनों से इस्तेमाल कर रहा हूं और इसे इस्तेमाल करते हुए दिमाग में बार-बार यही आ रहा था कि कंपनी ने प्रोडक्ट तो बढ़िया बनाया है लेकिन इसे खरीदने के बाद आपको कुछ चीजों के लिए समझौता करना पड़ेगा. आपको याद होगा साल 2008 में Apple ने अपना पहला सबसे हल्का Mac लेपटॉप MacBook Air लॉन्च किया था, जो हल्का तो था, परफॉर्मेंस जबरदस्त थी लेकिन उसमें भी कुछ चीजों को लेकर समझौता किया गया था. ठीक वैसे ही जैसे हमें अब iPhone Air देखने को मिल रहा है. दिखने में प्रीमियम और पकड़ने में पतला, सिर्फ ई-सिम से चलने वाला एप्पल का यह स्मार्टफोन क्या वाकई फायदे का सौदा है?
लुक्स और डिजाइन
iPhone Air की सबसे बड़ी USP इसका डिजाइन और हल्का वजन है. स्टैंर्ड आईफोन मॉडल्स के मुकाबले यह वाकई काफी ज्यादा प्रीमियम नजर आता है. 5.6 mm पतले इस स्मार्टफोन से आपको काफी ज्यादा अलग अनुभव देखने को मिलता है. भले ही यह Samsung Galaxy S25 Edge से 0.2 mm पतला है, लेकिन इसका वजन Galaxy S25 Edge के मुकाबले 2 ग्राम ज्यादा भी है. हालांकि, रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस में iPhone Air का कर्व्ड डिजाइन और मजबूती, हाथ में पकड़ने के दौरान साफ नजर आती है और वाकई लगता भी है कि यह लाख रुपये का स्मार्टफोन है.
---विज्ञापन---
आपको एक चीज और बता दें कि इसमें टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन 17 प्रो मॉडल्स में टाइटेनिमय का इस्तेमाल नहीं किया गया. कैमरा यूनिट से लेकर मोनो स्पीकर, चिप और जितने भी बड़े कम्पोनेंट्स हैं उनपर एप्पल ने फिर से काम किया है ताकि वह अपने यूजर्स को सबसे पतला और प्रीमियम आईफोन दे सकें. रियर में देखेंगे तो सिंगल कैमरा सेंसर है और इसके चारों तरफ एक रिंग देखने को मिलती है. हालांकि, यह रिंग कैमरे को किसी तरह से भी बचा नहीं सकती. इसके अलावा एक LED फ्लैश और एप्पल लोगो आप देख सकते हैं जो कि दिखने में काफी जबरदस्त नजर आ रहा है. फोन के रियर पैनल पर सेरामिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपके हाथ से भी फोन गिरने पर टूटे ना और फ्रंट में पूरी तरह नई सेरामिक शील्ड 2 का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर एप्पल दावा करता है कि यह 3 गुना बेहतर स्क्रैच रेसिस्टैंस है. iPhone Air चार कलर विकल्प - स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध है. हमारे पास रिव्यू के लिए क्लाउड व्हाइट कलर आया हुआ है.
---विज्ञापन---
iPhone Air की डिस्प्ले कितनी बेहतर?
iPhone Air में फीचर्स के तौर पर 6.5 इंच की LTPO OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ प्रोमोशन टेक्नोलॉजी शामिल की गई है जिसमें आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. तेज धूप में भी इस डिस्प्ले से किसी तरह की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती, आप आसानी से साफ तरीके से टेस्क्ट पढ़ सकते हैं और तस्वीरें देख सकते हैं. अब आईफोन एयर के टॉप स्क्रीन पर एंटी-रिफ्लेक्टिंव कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते तेज धूप में यह काफी बढ़िया काम करता हुआ नजर आता है. बहुत ही कम बेजेल्स दिए गए हैं तो ऐसे में मल्टीमीडिया एप्लिकेशन्स, ब्राउसिंग, गेम खेलने और मूवी देखने के दौरान यह स्क्रीन काफी बढ़िया काम करती हुई नजर आती है.
iPhone Air की परफॉर्मेंस
एप्पल ने जब 17 सीरीज लॉन्च की थी उस समय कहा था कि iPhone Air सबसे पतला स्मार्टफोन तो है, साथ ही इसकी परफॉर्मेंस किसी प्रो मॉडल से कम नहीं होगी. A19 Pro चिपसेट वाकई काफी पावरफुल है. रोजाना इस्तेमाल करने के दौरान आपको परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी. इस साल के सभी आईफोन्स में आपको काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है. iOS 26.1 काफी स्मूथली काम करता हुआ नजर आता है. एक चीज जो आपको निराश कर सकती है, लगातार 1-2 घंटे गेम खेलने के दौरान यह स्मार्टफोन गर्म होने लगता है. हालांकि, गेम बंद करके अगर आप 10-15 मिनट स्मार्टफोन को छोड़ देते हैं तो यह नॉर्मल टेम्परेचर पर आ जाता है. Air में एक GPU कम, 5-कोर GPU दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल्स में 6-कोर GPU दिया गया है. यह स्मार्टफोन आराम से मल्टीटास्टिंग, गेमिंग, फोटो और वीडियो एडिटिंग के अलावा और भी काफी सारे काम बिना किसी दिक्कत के कर देता है. कनेक्टिविटी के तौर पर एयर में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6 और दूसरे जनरेशन वाला अल्ट्रा वाइडबैंड चिप दिया गया है.
iPhone Air में सिर्फ ई-सिम की कनेक्टिविटी दी गई है, जिसके चलते यूजर थोड़ा निराश हो सकते हैं अगर उन्हें फिजिकल सिम से स्विच होकर ई-सिम में जाना है. हालांकि, ई-सिम के अपने फायदे हैं, जैसे फोन खोने या चोरी होने पर इसमें से कोई सिम नहीं निकाल सकता. और, iPhone Air की खास बात यह है कि आप एक साथ दो ई-सिम इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ट्रैवल काफी ज्यादा करते हैं तो आप इसमें 8 से ज्यादा ई-सिम स्टोर करके रख सकते हैं. जिस देश में जाओ, वहां की ई-सिम स्वैप करके इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैमरा परफॉर्मेंस
iPhone Air को लेकर अगर कुछ लोग निराश हो सकते हैं तो सिर्फ इस वजह है कि इसमें सिर्फ सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है. जबकि, आईफोन 17, जिसकी कीमत Air से कम है उसमें भी आपको 2 कैमरे मिल जाते हैं. खैर, एप्पल का कहना है कि इसमें जो सिंगल कैमरा दिया गया है उसमें डुअल-फ्यूजन कैमरा है जो कि चार कैमरा लेंस के बराबर है. इस कैमरे में OIS का सपोर्ट भी है और फोटोग्राफी स्टाइल्स के तौर पर इसमें दो ऑप्टिकल जूम के विकल्प - 1x और 2x दिए गए हैं. फोटोज क्लिक करने के लिए यह स्मार्टफोन काफी जबरदस्त है. तेज धूप हो या लो-लाइट हर जगह यह आपको एकदम बढ़िया रिजल्ट ऑफर करता हुआ नजर आता है. सबसे ज्यादा खास बात तो यह कि इसके फ्रंट में आपको 18-मेगापिक्सल सेंटर स्टेज कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/1.9 है.
बैटरी बैकअप कर सकता है निराश
अब एप्पल ने iPhone Air को सबसे पतला बनाया है, तो ऐसे में आप समझ जाओ कि बैटरी पर सबसे ज्यादा समझौता किया गया है. इसमें 3149 mAh की बैटरी दी गई है जो कि सैमसंग S25 एज से भी काफी कम है. हालांकि, नए A19 Pro चिप के चलते यह स्मार्टफोन आपको अच्छी-खासी बैटरी लाइफ दे देता है. अगर आपका स्क्रीनटाइम ज्यादा है, हैवी इस्तेमाल करते हो तो यह आराम से 12 घंटे तक चल जाता है, जो कि बुरा नहीं है इतनी कम बैटरी क्षमता होने के बाद भी. iPhone Air को आप 30W के अडेप्टर से भी चार्ज कर सकते हैं और एप्पल का कहना है कि आप इसे 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर सकते हैं.
हमारा फैसला
iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके 256 GB वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 512GB की 1,39,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है. डिजाइन, परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू में Apple ने वाकई में कोई कसर नहीं छोड़ी और इन सब मामलों में यह स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी साबित हो रहा है. लेकिन, अगर आपके लिए कैमरा या बड़ी बैटरी ज्यादा जरूरी है, तो आप यहां निराश हो सकते हैं.