TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

iPhone 18 Pro में होगा अब तक का सबसे बड़ा बदलाव? डिजाइन से लेकर कीमत तक, iPhone 17 Pro से कितना अलग होगा?

Apple iPhone 18 Pro को लेकर लीक्स तेज हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस बार iPhone का फ्रंट डिजाइन बदल सकता है, Dynamic Island लगभग गायब हो सकता है और पहली बार अंडर-डिस्प्ले Face ID देखने को मिल सकता है. iPhone 17 Pro से कितना अलग होगा नया iPhone 18 Pro? जानिए डिजाइन, कैमरा, चिपसेट और कीमत से जुड़ी हर अहम जानकारी.

iPhone 18 Pro में हो सकते हैं अब तक के सबसे बड़े बदलाव. (Referance image)

iPhone 18 Pro Leaks: Apple इस साल अपने iPhone लाइनअप में कई बड़े और छोटे बदलाव करने की तैयारी में है. लॉन्च टाइमलाइन से लेकर डिजाइन, कैमरा और डिस्प्ले तक, कंपनी कुछ ऐसे फैसले ले सकती है जो iPhone के भविष्य की दिशा तय करेंगे. लीक्स की मानें तो iPhone 18 सीरीज में बदलाव साफ दिखेंगे. हालांकि iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max का लॉन्च सितंबर के अपने तय शेड्यूल पर ही माना जा रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 18 Pro को लेकर है, जो iPhone 17 Pro के मुकाबले कई अहम अपग्रेड्स के साथ आ सकता है. आइए जानते हैं iPhone 18 Pro और iPhone 17 Pro के बीच क्या-क्या फर्क देखने को मिल सकता है.

डिजाइन में क्या बदलेगा

iPhone 18 Pro का ओवरऑल डिजाइन काफी हद तक iPhone 17 Pro जैसा ही रहने की उम्मीद है, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव फोन के फ्रंट में देखने को मिल सकता है. लीक्स के अनुसार, इस बार iPhone 18 Pro में i-शेप कटआउट को हटाया जा सकता है. इसकी जगह स्क्रीन के बाएं किनारे पर एक छोटा पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है. इसका मतलब यह होगा कि Apple पहली बार iPhone 18 Pro में अंडर-डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी ला सकता है. इसे फुल-स्क्रीन डिजाइन की ओर एक छोटा लेकिन अहम कदम माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

नए कलर ऑप्शंस की चर्चा

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro नए और प्रीमियम कलर ऑप्शंस के साथ आ सकता है. इसमें बर्गंडी, पर्पल और ब्राउन जैसे शेड्स शामिल हो सकते हैं. वहीं, iPhone 17 Pro में कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं. यानी Apple इस बार प्रो मॉडल्स के लुक और फील पर भी खास ध्यान दे सकता है.

डिस्प्ले में कितना फर्क

डिस्प्ले साइज के मामले में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. iPhone 17 Pro में 6.3-इंच का ProMotion डिस्प्ले दिया गया है और यही डिस्प्ले साइज iPhone 18 Pro में भी जारी रह सकता है. हालांकि, डिजाइन में बदलाव के चलते स्क्रीन का एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा इमर्सिव हो सकता है.

नया प्रोसेसर, ज्यादा पावर

परफॉर्मेंस के मोर्चे पर iPhone 18 Pro को नया चिपसेट मिलने की पूरी उम्मीद है. iPhone 17 Pro में Apple का A19 Pro चिप (3nm प्रोसेस) दिया गया है. वहीं, लीक्स के अनुसार iPhone 18 Pro में अगली पीढ़ी का A20 Pro चिपसेट मिल सकता है, जो पहले से बेहतर स्पीड और एफिशिएंसी ऑफर करेगा.

कैमरा सेटअप में क्या नया

कैमरा डिपार्टमेंट में Apple बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहा है. iPhone 18 Pro में वही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48MP का पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा. फ्रंट में भी 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया जा सकता है, जो iPhone 17 Pro जैसा ही होगा.

कीमत बढ़ेगी या नहीं

कीमत की बात करें तो iPhone 17 Pro को भारत में 1,34,900 रुपये ($1099) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. कुछ लीक्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 18 Pro की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, इसकी सच्चाई का पता Apple के ऑफिशियल लॉन्च के समय ही चलेगा.

ये भी पढ़ें- iPhone की स्क्रीन टूटी तो कितने हजार लगेंगे? जाने लें पूरे खर्च का हिसाब


Topics:

---विज्ञापन---