TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

iPhone 18 Pro Leaks: सामने आई कीमत और लॉन्च डेट, जानें क्या-क्या होगा नया?

Apple के अगले फ्लैगशिप iPhone 18 Pro को लेकर नए लीक सामने आए हैं, जिनमें अंडर-डिस्प्ले डिजाइन, पहली बार 2nm चिप, प्रो-लेवल कैमरा अपग्रेड और संभावित कीमत का खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस बार iPhone की लॉन्च स्ट्रैटेजी भी बदल सकती है, जिससे यूजर्स को अलग-अलग फेज में नए मॉडल देखने को मिलेंगे.

iPhone 18 pro को लेकर बड़े लीक्स. (Photo from X)

iPhone 18 Pro Leaks: Apple के अगले फ्लैगशिप iPhone का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए नई लीक रिपोर्ट्स काफी दिलचस्प संकेत दे रही हैं. iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को लेकर सामने आई जानकारी बताती है कि इस बार कंपनी सिर्फ मामूली बदलाव नहीं, बल्कि कुछ बड़े अपग्रेड्स की तैयारी में है. डिस्प्ले डिजाइन, नया पावरफुल चिप, कैमरा हार्डवेयर और लॉन्च स्ट्रैटेजी हर मोर्चे पर कुछ नया देखने को मिल सकता है.

iPhone 18 Pro और Pro Max का डिस्प्ले

---विज्ञापन---

लीक्स के मुताबिक iPhone 18 Pro में 6.27-इंच और iPhone 18 Pro Max में 6.86-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. साइज और रिफ्रेश रेट भले ही iPhone 17 Pro सीरीज जैसा हो, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट डिजाइन में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस बार Dynamic Island की जगह अंडर-डिस्प्ले एरिया दिया जा सकता है, जिससे स्क्रीन ज्यादा क्लीन और फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देगी.

---विज्ञापन---

पहली बार 2nm प्रोसेस पर बना नया चिप

हर साल iPhone को नया प्रोसेसर मिलता है और iPhone 18 Pro भी इससे अलग नहीं होगा. लीक के अनुसार इसमें Apple का नया A20 Pro चिप देखने को मिल सकता है. यह Apple का पहला 2nm प्रोसेस पर बना चिप होगा, जो WMCM पैकेजिंग तकनीक का इस्तेमाल करेगा. आसान शब्दों में कहें तो यह चिप पहले से ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ एनर्जी एफिशिएंट भी होगी, जिससे परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है.

कैमरा में मिल सकता है प्रो-लेवल हार्डवेयर अपग्रेड

कैमरा सेगमेंट में भी Apple कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. लीक में दावा किया गया है कि iPhone 18 Pro सीरीज के कम से कम एक रियर कैमरे में मैकेनिकल आइरिस दी जा सकती है. इससे यूजर्स को वेरिएबल अपर्चर कंट्रोल मिलेगा. इसका फायदा यह होगा कि मुश्किल लाइटिंग कंडीशंस में बेहतर एक्सपोजर और ज्यादा नेचुरल डेप्थ ऑफ फील मिल सकेगी, साथ ही सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग पर निर्भरता भी कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Motorola Signature भारत में लॉन्च, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश, जानें कितनी है प्रीमियम फोन की कीमत

भारत में iPhone 18 Pro और Pro Max की लॉन्च टाइमलाइन

अब तक Apple अपने सभी iPhone मॉडल्स को एक साथ सितंबर में लॉन्च करता रहा है. हालांकि नई लीक में संकेत मिले हैं कि कंपनी अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी बदल सकती है. iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि बेस iPhone 18, iPhone 18e और अगली जनरेशन का iPhone Air 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं.

iPhone 18 Pro और Pro Max की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार iPhone 18 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 1,34,900 रुपये और iPhone 18 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये हो सकती है. हालांकि यह कीमत स्टोरेज वेरिएंट और Apple द्वारा बाद में किए जाने वाले कॉन्फिगरेशन बदलावों के हिसाब से बदल भी सकती है.

iPhone 18 Pro सीरीज उन यूजर्स के लिए खास हो सकती है जो डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा तीनों में बड़ा अपग्रेड चाहते हैं. अब देखना यह होगा कि इनमें से कितनी लीक बातें Apple की ऑफिशियल घोषणा में सच साबित होती हैं.

डिस्क्लेमर- ये सारी जानकारी लीक्स पर आधारित है. NEWS24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---