iPhone 17 Pro Max Price drop: नए साल की शुरुआत अगर आप नए आईफोन के साथ करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है. Apple के लेटेस्ट और सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 17 Pro Max पर इस समय ऐसी छूट मिल रही है, जो पहले कभी देखने को नहीं मिली. विजय सेल्स पर चल रही इस डील में फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक कैशबैक भी दिया जा रहा है, जिससे कुल बचत 16,000 रुपये से ज्यादा हो जाती है. यानी अब यह फ्लैगशिप आईफोन पहले से काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
iPhone 17 Pro Max की लॉन्च और कीमत
Apple ने iPhone 17 Pro Max को सितंबर में भारत में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये रखी गई थी, जो इसे अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में रखती है. लॉन्च के समय इस फोन पर किसी तरह की बड़ी छूट नहीं मिलती थी, लेकिन नए साल के मौके पर कीमत में सीधी कटौती ने इसे खरीदारों के लिए ज्यादा आकर्षक बना दिया है.
---विज्ञापन---
डिस्प्ले और डिजाइन में क्या है खास
iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव काफी स्मूद हो जाता है. बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम फिनिश इसे देखने में भी काफी शानदार बनाती है.
---विज्ञापन---
परफॉर्मेंस और कैमरा की ताकत
इस आईफोन में Apple का लेटेस्ट A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जो तेज स्पीड और बेहतर पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोटो और वीडियो क्वालिटी के मामले में यह फोन प्रोफेशनल लेवल का अनुभव देता है.
बैटरी में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड
iPhone 17 Pro Max में कंपनी ने अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी है. इसका मतलब है कि भारी इस्तेमाल के बावजूद फोन लंबे समय तक साथ निभा सकता है. वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या काम के दौरान बार-बार चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती.
विजय सेल्स पर मिल रही है छप्परफाड़ छूट
विजय सेल्स पर इस समय iPhone 17 Pro Max का डीप ब्लू कलर वेरिएंट 11,410 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है. इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 1,38,490 रुपये हो जाती है. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. वहीं SBI और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर कुल बचत 16,410 रुपये तक पहुंच जाती है.
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर भी जबरदस्त ऑफर
अगर आप Apple के बजाय Samsung का फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Galaxy S24 Ultra 5G पर भी शानदार डील चल रही है. भारत में इस फोन की लॉन्च कीमत 1,29,999 रुपये थी, लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसका टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट 97,000 रुपये में मिल रहा है. प्रीमियम फीचर्स वाले इस फोन को इतनी कम कीमत पर खरीदना किसी बड़े मौके से कम नहीं है.
नए साल पर स्मार्टफोन अपग्रेड करने का प्लान है, तो ये दोनों ही डील्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Google पर सर्च करें 67 और देखें कमाल, जानें क्या है ये नया ट्रेंड? ग्लिच या गूगल का कोई फीचर