iPhone 16 Series: इस बार आ रहे हैं 4 नहीं बल्कि पांच नए आईफोन, जानें फीचर्स से लेकर Price
iPhone 16 Series: हर साल कई एप्पल फैंस लेटेस्ट आईफोन का वेट करते हैं। कंपनी आमतौर पर सितंबर महीने में अपने नए स्मार्टफोन पेश करती है जिसमें चार मॉडल जैसे स्टैंडर्ड, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स लॉन्च होते हैं लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि Apple इस साल अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज में चार नहीं बल्कि 5 मॉडल लॉन्च करेगा। टिपस्टर माजिन बू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है कि हम 2024 में दो नए आईफोन 16 एसई मॉडल भी देखेंगे। आइये जानते हैं नए आईफोन्स के बारे में....
आ रहे पांच अलग-अलग मॉडल
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज पांच अलग-अलग मॉडल पेश कर सकती है। कंपनी इसके लिए iPhone SE लाइनअप को इस साल के फ्लैगशिप मॉडल्स में इंटीग्रेट कर सकती है। रेंडरर्स में सामने आये डिज़ाइन से पता चलता है कि सभी मॉडल्स में अलग-अलग कैमरा कॉन्फ़िगरेशन मिलने वाले हैं, iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE में सिंगल रियर कैमरा मिलने वाला है जो iPhone SE की याद दिलाता है।
कैमरा में होगा बदलाव
दूसरी तरफ स्टैंडर्ड iPhone 16 ड्यूल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इससे पहले लीक हुई रिपोर्ट में भी ये डिजाइन स्पॉट किया गया था जिसमें कैमरा बंप के साथ वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलता है, जो iPhone 15 सीरीज के स्क्वायर शेप के कैमरा बंप से अलग है।
मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
रिपोर्टों से पता चलता है कि iPhone 16 SE में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच डिस्प्ले हो सकता है, जबकि iPhone 16 Plus SE, 6.7-इंच 60Hz बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है। दोनों मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड फीचर होने की भी बात कही जा रही है। वहीं स्टैंडर्ड iPhone 16 और iPhone 16 Pro वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इस बीच, iPhone 16 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।
कितना होगा iPhone 16 सीरीज का प्राइस?
साथ ही लीक रिपोर्ट में iPhone 16 सीरीज का संभावित प्राइस भी सामने आ गया है। iPhone 16 SE 128GB मॉडल का प्राइस $699 यानी लगभग 58,000 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि iPhone 16 SE प्लस के 256GB वैरिएंट की कीमत $799 यानी लगभग 66,000 रुपये होगी।
iPhone 16 का प्राइस
वहीं 256GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड iPhone 16 का प्राइस $699 होने का अनुमान है, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः $999 यानी लगभग 83,000 रुपये और $1099 लगभग 91,000 रुपये होने की बात कही जा रही है। हालांकि भारत में प्रो मॉडल्स की कीमत 1 लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.