TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

iPhone 15 Vs Google Pixel 8: कौन-सा आपके लिए बेस्ट? देखें फुल कंपैरिजन  

iPhone 15 Vs Google Pixel 8: Apple और Google, दोनों ने अपने इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। iPhone 15 सीरीज और Pixel 8 सीरीज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। दोनों ही स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। जिसमें एक फास्ट प्रोसेसर, बेहतर कैमरे और बड़े अपग्रेड मिलते […]

iPhone 15 Vs Google Pixel 8: Apple और Google, दोनों ने अपने इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। iPhone 15 सीरीज और Pixel 8 सीरीज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। दोनों ही स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। जिसमें एक फास्ट प्रोसेसर, बेहतर कैमरे और बड़े अपग्रेड मिलते हैं। अब बहुत से लोग दोनों फोन्स के बीच कंफ्यूज हैं कि कौन-सा खरीदना सही रहेगा, क्योंकि दोनों की कीमत काफी हद तक समान है। आइये प्राइस कंपैरिजन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानते हैं।

iPhone 15 Vs Google Pixel 8 की कीमत

कीमत की बात करें तो Apple ने भारत में iPhone 15 को पिछले साल iPhone 14 की कीमत पर ही लॉन्च किया है। 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। दूसरी ओर, Google Pixel 8 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है: 128GB और 256GB। 128GB वैरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है।

डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और यह पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। रेगुलर नाच के बजाय, Apple ने सभी iPhone 15 वेरिएंट में डायनामिक आइलैंड नॉच ऐड किया है, जो पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल पर मिलता था। Google Pixel 8 का डिजाइन भी पिछले के समान ही है। Pixel 7 की तुलना में फोन थोड़ा छोटा है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच एक्टुआ डिस्प्ले है। फोन 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। फोन में ग्लास और एल्यूमीनियम डिजाइन के साथ आता है और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें : Charger, Smartphone की तरह TV भी हो सकता है ब्लास्ट! दंपति की मौत से लें सबक

कैसा है कैमरा?

Apple ने iPhone 15 की कैमरा कैपेबिलिटीज में काफी बड़े अपग्रेड किए हैं, जिसमें एक बेहतर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर भी शामिल है। फोन लौ लाइट फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट शॉट्स में बेहतर पर्फोमन्स देता है। दूसरी ओर Google Pixel 8 में भी बड़े कैमरा अपडेट मिलते हैं। नए पिक्सेल में ट्रिपल-कैमरा कॉन्फ़िगरेशन है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल ऑक्टा-पीडी प्राइमरी कैमरा, एक 8x सुपर-रेस डिजिटल जूम लेंस और ऑटोफोकस और मैक्रो कैमरा से लैस 12-मेगापिक्सल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 10.5-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।

सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

iPhone 15 में iPhone 14 Pro जैसा ही A16 बायोनिक प्रोसेसर है। A16 बायोनिक प्रोसेसर iPhone 14 के A15 बायोनिक प्रोसेसर से तेज है। A16 बायोनिक प्रोसेसर में गेमिंग के दौरान बेहतर ग्राफिक्स और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। जहां तक iPhone 15 प्रो मॉडल की बात है, Apple ने इस बार इसमें अपना A17 बायोनिक प्रोसेसर पेश किया है। वहीं Google ने अपने पिक्सेल फोन्स में इस बार Tensor G3 चिपसेट पेश किया है।

बैटरी किसकी बेहतर?

जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 में 3349 mAh की बैटरी है, जो iPhone 14 की 3279 mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। हालांकि, Apple ने दोनों फोन के लिए पूरे दिन की बैटरी लाइफ का वादा किया है। वहीं Google Pixel 8 में 4,575 एमएएच की बैटरी है जो 27W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.