iOS 18.1 with Apple Intelligence Features: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद सभी की नजरें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के रिलीज पर टिकी हुई हैं। iOS 18.1 में एप्पल इंटेलिजेंस के कुछ शुरुआती फीचर ऐड किए जाएंगे। हालांकि Apple इंटेलिजेंस के लिए भविष्य में और भी अपडेट आएंगे। Apple अभी iOS 18.1 को बीटा फेज में टेस्ट कर रहा है, लेकिन अब ये फीचर जल्द ही सभी के लिए आने वाला है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, कंपनी 28 अक्टूबर को iOS 18.1 रिलीज कर सकती है।
तो क्या इस वजह से हुई देरी?
पहले, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि Apple इंटेलिजेंस फीचर iPhone 16 सीरीज के साथ शुरू होंगे। हालांकि, इन फीचर को आने में उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लगा। गुरमन के अनुसार, Apple बग फ्री एक्सपीरियंस देना चाहता है और इसी वजह से वह इसकी और भी बेहतर ढंग से टेस्टिंग कर रहा है। एक साथ अपडेट करने वाले लाखों यूजर्स को संभालने के लिए कंपनी क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ा रही है।
हाई-एंड iPhone पर चलेगा एप्पल का AI
एप्पल इंटेलिजेंस केवल हाई-एंड iPhone तक ही सीमित है। हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 सीरीज के अलावा, केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ही Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेंगे।
Apple इंटेलिजेंस में मिलेंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में Apple इंटेलिजेंस फीचर का पहला रोलआउट होगा। इसका मतलब है कि इस महीने केवल कुछ चुनिंदा फीचर ही आएंगे और बाकी 2025 तक जारी होंगे। चलिए जानें अक्टूबर में आने वाले कुछ फीचर
Writing tools
Photos app will also get a boost
Clean up tool
New Siri UI
Priority Notification
ये अपडेट भी न करें इग्नोर
इससे पहले कंपनी ने iOS 18.0.1 का अपडेट जारी किया था जिसमें कई बड़े बग्स को फिक्स किया गया है। अगर आपको भी अपने आईफोन पर टच और कैमरा से जुडी दिक्कत आ रही है तो अभी इस नए अपडेट को इनस्टॉल कर लें। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें सिक्योरिटी पैच भी ऐड किया है जो आपके डिवाइस की सिक्योरिटी को बढ़ता है। Settings > General > Software Update पर नेविगेट करके आप नया अपडेट इनस्टॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Apple iPhone 17 में होगा सबसे बड़ा बदलाव, बटन हो जाएंगे गायब? देखें नई रिपोर्ट