TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Instagram का बड़ा अपडेट: अब Reels को इन 5 भारतीय भाषाओं में डब और लिप-सिंक कर पाएंगे क्रिएटर्स

Instagram ने भारतीय यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए एक धमाकेदार AI फीचर लॉन्च किया है. अब Reels को 5 भारतीय भाषाओं में डब और लिप-सिंक किया जा सकेगा, जिससे कंटेंट सीधे रीजनल ऑडियंस तक पहुंचेगा.

Instagram में आया बड़ा अपडेट. (Photo-Freepik)

Instagram Reels Language Change Feature: Instagram ने भारत के यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा और खास अपडेट पेश किया है. अब Reels में AI की मदद से आवाज का अनुवाद और लिप-सिंकिंग पहले से ज्यादा भारतीय भाषाओं में मिलने वाली है. यह कदम साफ दिखाता है कि Meta भारत को अपने सबसे अहम बाजारों में मानता है और यहां नए फीचर्स सबसे पहले लाने पर जोर दे रहा है.

Reels के लिए बढ़ाया गया AI वॉयस ट्रांसलेशन सपोर्ट

Instagram ने घोषणा की है कि वह Reels के लिए अपने AI-पावर्ड वॉयस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर को और भाषाओं में रोलआउट कर रहा है. पहले यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, स्पैनिश और पुर्तगाली में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसमें पांच नई भारतीय भाषाएं जोड़ी गई हैं.

---विज्ञापन---

इन भारतीय भाषाओं में मिलेगा नया फीचर

---विज्ञापन---

अब Instagram Reels में बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं का सपोर्ट भी मिलने लगा है. इन भाषाओं का ऐलान कंपनी ने नवंबर 2025 में ही कर दिया था, लेकिन अब इसे धीरे-धीरे क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए लाइव किया जा रहा है.

Meta AI करेगा आवाज का डब और लिप-सिंक

इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स Meta AI की मदद से अपनी Reels को दूसरी भाषाओं में डब कर सकते हैं. खास बात यह है कि वीडियो देखने वाले यूजर को Reel पर भाषा बदलने का विकल्प मिलेगा, जिससे वे अपनी पसंद की भाषा में कंटेंट देख सकेंगे.

रोबोट जैसी नहीं लगेगी आवाज

Instagram का कहना है कि अनुवाद के बाद भी वीडियो की आवाज बनावटी या रोबोट जैसी नहीं लगेगी. Meta AI क्रिएटर की असली आवाज का टोन, पिच और भावनाएं बनाए रखेगा, ताकि वीडियो उसी व्यक्ति की आवाज जैसा महसूस हो. इसके साथ ही लिप-सिंक टेक्नोलॉजी बोलने वाले के होंठों की मूवमेंट से आवाज को मैच करती है, जिससे वीडियो ज्यादा नेचुरल लगे.

भारत के लिए दो खास अपडेट्स का ऐलान

मुंबई में हुए “House of Instagram” इवेंट के दौरान कंपनी ने भारत को ध्यान में रखते हुए दो बड़े अपडेट्स की जानकारी दी. पहला, Reels के लिए ज्यादा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट और दूसरा, भारतीय भाषाओं के फॉन्ट्स का सपोर्ट. Instagram का कहना है कि इससे क्रिएटर्स नए ऑडियंस तक आसानी से पहुंच पाएंगे.

भारतीय फॉन्ट्स से मिलेगा लोकल टच

इसके अलावा Edits ऐप में भारतीय भाषाओं के नए फॉन्ट्स भी जोड़े जा रहे हैं. इससे क्रिएटर्स वीडियो के अंदर टेक्स्ट या कैप्शन देवनागरी और बंगाली-असमिया लिपि में लिख सकेंगे. असमिया, बंगाली, हिंदी और मराठी जैसी भाषाओं में यह सुविधा जल्द ही Android यूजर्स के लिए रोलआउट की जाएगी.

भारतीय क्रिएटर्स के लिए बड़ा मौका

इस अपडेट के बाद भारतीय क्रिएटर्स अपनी भाषा में कंटेंट बनाकर ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे. वहीं, अलग-अलग राज्यों और भाषाओं के दर्शकों के लिए Reels समझना और देखना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. Instagram का यह कदम भारत में उसके बढ़ते फोकस को साफ तौर पर दिखाता है.

ये भी पढ़ें- Google Gemini हुआ और स्मार्ट, फोटो और Gmail देखकर देगा पर्सनल जवाब, जानिए कैसे


Topics:

---विज्ञापन---