Instagram AI Chatbots: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि इंस्टाग्राम क्रिएटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर मेटा AI स्टूडियो का यूज करके अपने एआई कैरेक्टर बना सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। अमेरिका में यूजर्स को सबसे पहले ये फीचर मिलेगा। इसके बाद कंपनी इसे भारत समेत अन्य देशों में रोल आउट करेगी। हालांकि जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि एआई चैटबॉट पर एक मार्क भी बना होगा जिससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि वे एआई से बात कर रहे हैं।
AI स्टूडियो की टेस्टिंग शुरू
जुकरबर्ग ने अपने ब्राडकास्टिंग चैनल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी अपने एआई स्टूडियो की टेस्टिंग शुरू कर रही है, इसलिए आने वाले हफ्तों में, आप इंस्टाग्राम पर ऐसे AI देख सकते हैं जो आपके इंटरेस्ट और फेवरेट क्रिएटर पर बेस्ड होंगे। फिलहाल, ये ज्यादातर मैसेजिंग में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें : WhatsApp AI के साथ ला रहा है एक और बड़ा अपडेट, अब आएगा असली मजा!
इन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा…
जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि इन एआई कैरेक्टर के बहुत सारे यूज होंगे, जिसमें क्रिएटर्स को अपने फैंस के साथ बातचीत करने में मदद मिलेगी। वहीं बिजनेस करने वाले लोग आसानी से ग्राहकों के साथ जुड़ सकेंगे। वहीं, हाल ही में कंपनी ने अपने अपने तीन सबसे पॉपुलर ऐप्स के लिए भारत में मेटा AI को भी रोल आउट किया है। जिसका यूज करके आप अपने किसी भी सवाल का जवाब मिनटों में जान सकते हैं।
क्या इंस्टाग्राम में भी बदलेगा AI?
दूसरी तरफ मेटा WhatsApp के लिए भी बड़ा अपडेट ला रहा है। लेटेस्ट बीटा अपडेट के मुताबिक WhatsApp यूजर्स जल्द ही AI चैटबॉट से चैट करते समय सबसे अच्छा AI मॉडल भी सेलेक्ट कर सकेंगे। इस शुरुआत के साथ मेटा AI को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। इस फीचर का टेस्टिंग के दौरान एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिससे पता चलता है कि AI चैट के लिए मेटा लामा के अलग-अलग मॉडल्स को सेलेक्ट करने की सुविधा दे रहा है लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसा कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिला है। जबकि ये दोनों प्लेटफॉर्म भी इसी AI मॉडल पर काम कर रहे हैं।