8GB रैम, 6.8 इंच डिस्प्ले, 48MP कैमरा के साथ Huawei Nova 11i लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Huawei Nova 11i: स्मार्टफोन ब्रांड Huawei ने अपनी Nova 11 सीरीज में एक नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Huawei Nova 11i है। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने इस सीरीज के तहत चीन में नोवा 11, नोवा 11 प्रो और नोवा 11 अल्ट्रा को लॉन्च किया था। अब कंपनी Nova 11i के जरिए सीरीज का विस्तार किया है। चलिए इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Huawei Nova 11i: कीमत
कीमत को लेकर खबर है कि कंपनी ने इसे लगभग $320 (26,160 रुपये) में लॉन्च की है। हालांकि, अभी इसकी कीमत को लेकर पता नहीं चलता है। डिवाइस को स्टारी ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसे भारतीय बाजार में पेश नहीं किया है। संभावना है कि यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
Huawei Nova 11i के स्पेसिफिकेशन्स
हुआवेई के इस स्मार्टफोन के सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली स्क्रीन है। फोन में 6.8 इंच का LCD FHD + डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल, 90Hz की रिफ्रेश रेट और 270Hz की टच सैंपलिंग रेट है।
हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा वाला फोन मात्र 549 रुपये में! फ्लिपकार्ट से जल्द खरीदें
कैमरे की बात करें तो, Huawei Nova 11i में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। डिवाइस फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में सिंगल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, एक USB-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट लेटेस्ट EMUI 13 पर चलता है और इसका वजन 193 ग्राम है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.