Offline UPI Payment: आज के समय में UPI पेमेंट हमारी हर रोज की जरूर बन चुका है, लेकिन कई बार ऐसी कंडिशन आ जाती है जब इंटरनेट नहीं होता- जैसे लो नेटवर्क एरिया, मोबाइल डेटा खत्म होना या फिर नॉर्मल फीचर फोन इस्तेमाल करना. ऐसे समय में भी अगर आपको तुरंत पैसे भेजने हों, तो इसका समाधान है ऑफलाइन UPI पेमेंट.
यह सुविधा *99# सर्विस के जरिए चलती है और इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए शुरू किया था जिन्हें बेसिक फोन से भी बैंकिंग सुविधाएं मिल सकें. आइए जानते हैं ऑफलाइन UPI क्या है, कैसे सेटअप होता है और कैसे इसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है.
---विज्ञापन---
ऑफलाइन UPI क्या है?
ऑफलाइन UPI एक USSD बेस्ड सर्विस है जो *99# डायल करने पर काम करती है. यह किसी भी बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चलती है और इसमें इंटरनेट या वाई-फाई की जरूरत नहीं होती.
---विज्ञापन---
- 83 बैंकों और 4 टेलिकॉम कंपनियों पर उपलब्ध
- 13 भाषाओं में सर्विस उपलब्ध
- हर लेनदेन लिमिट: 5,000 रुपये
- प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 0.50 का सर्विस चार्ज
ऑफलाइन UPI कैसे सेट करें?
इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट करना जरूरी है. नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें-
स्टेप 1: अपने फोन से *99# डायल करें.
स्टेप 2: स्क्रीन पर दिख रही 13 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा चुनें.
स्टेप 3: अब अपने बैंक का IFSC कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: जिस बैंक अकाउंट को लिंक करना है, उसके सामने दिए नंबर (1, 2, आदि) को चुनें.
स्टेप 5: वेरिफिकेशन के लिए डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और उसकी expiry date डालें.
स्टेप 6: डिटेल्स वेरिफाई होते ही ऑफलाइन UPI फीचर आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा.
ऑफलाइन UPI पेमेंट कैसे करें?
स्टेप 1: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.
स्टेप 2: मेन्यू से “1” दबाकर “Send Money” चुनें.
स्टेप 3: रिसीवर की डिटेल भरें- UPI ID, UPI मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट + IFSC
स्टेप 4: जितनी रकम भेजनी है, वह दर्ज करें (5,000 से ज्यादा नहीं).
स्टेप 5: अंत में अपनी UPI PIN डालकर ट्रांजैक्शन पूरा करें.
क्या ध्यान रखना जरूरी है?
- यह सुविधा सिर्फ बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही काम करती है.
- एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 5,000 है.
- हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 शुल्क लगता है.
- यह 13 भाषाओं में उपलब्ध है.
- इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं.
- सर्विस बंद करनी हो तो *99# डायल करके मेन्यू से ऑप्शन चुनें.
ऑफलाइन UPI क्यों है फायदेमंद?
- लो नेटवर्क एरिया में भी पेमेंट हो जाता है.
- फीचर फोन पर भी UPI चलती है.
- इमरजेंसी हालात में काफी उपयोगी.
- इंटरनेट पर निर्भरता कम करता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर स्पैम और अनचाहे नंबरों को ऐसे करें ब्लॉक, सबसे आसान तरीका