AC Winter Maintenance: जैसे ही ठंड शुरू होती है, ज्यादातर लोग मान लेते हैं कि अब एयर कंडीशनर को बंद करके अगली गर्मियों तक छोड़ दिया जा सकता है. लेकिन ऐसा करना गलत है. अगर AC को सही तरीके से बंद नहीं किया गया तो इसमें धूल, नमी और खराबी जमा हो सकती है, जिससे अगले सीजन में यह ठीक से काम नहीं करेगा. इसलिए, सर्दियों में AC को सुरक्षित तरीके से बंद करना बहुत जरूरी है ताकि वह अगले साल भी उतनी ही कुशलता से ठंडक दे सके.
AC की सफाई और मेंटेनेंस क्यों जरूरी है
पूरे गर्मी के मौसम में AC लगातार चलता है, जिससे इसमें धूल जमा हो जाती है और कुछ हिस्से घिसने लगते हैं. अगर इन समस्याओं को सर्दियों से पहले ठीक नहीं किया गया, तो सिस्टम के अंदर जंग, फफूंदी या ब्लॉकेज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. सर्दियों से पहले एक बार बेसिक मेंटेनेंस करने से न सिर्फ इन परेशानियों से बचा जा सकता है, बल्कि अगली गर्मियों में अचानक खराबी आने की संभावना भी कम हो जाती है.
---विज्ञापन---
AC को सर्दियों के लिए तैयार करने के जरूरी कदम
1. एयर फिल्टर साफ करें या बदलें
सबसे पहले AC के इनडोर यूनिट से एयर फिल्टर निकालें और उन्हें साफ पानी से धो लें. अगर फिल्टर बहुत पुराने या फटे हुए हों, तो उन्हें बदल दें. साफ फिल्टर हवा के प्रवाह को बेहतर बनाते हैं और सिस्टम को धूल से बचाते हैं. अगर आपके घर में ज्यादा धूल रहती है, तो हर महीने फिल्टर साफ करना फायदेमंद रहेगा.
---विज्ञापन---
2. आउटडोर यूनिट की सफाई करें
AC की बाहरी यूनिट में अक्सर पत्ते, टहनियाँ या धूल जम जाती है. इसे सूखे कपड़े या मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. आसपास का क्षेत्र भी खुला रखें ताकि हवा का प्रवाह बाधित न हो. इससे AC के पुर्जे सुरक्षित रहेंगे और सिस्टम में जंग नहीं लगेगी.
3. पावर सप्लाई बंद करें
अगर आप पूरे सर्दियों में AC का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो उसका मुख्य पावर स्विच बंद कर दें. इससे बिजली की बचत होगी और गलती से AC चालू हो जाने का खतरा भी नहीं रहेगा. इसके साथ ही, सर्किट ब्रेकर को भी ऑफ करना न भूलें.
4. AC यूनिट को ढकें
अगर आपका AC बाहर लगा है, तो उसे सांस लेने योग्य (breathable) कवर से ढकें ताकि उसमें धूल, कीड़े या नमी न जाए. ध्यान रखें कि प्लास्टिक का पूरी तरह बंद कवर न लगाएं, क्योंकि इससे अंदर नमी फंस सकती है और जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
5. ड्रेन लाइन की जांच करें
AC की ड्रेन लाइन में अक्सर धूल और कचरा फंस जाता है. इसे साफ करें ताकि पानी का रिसाव या फफूंदी की समस्या न हो. अगर आपको खुद यह काम करने में संदेह है, तो किसी सर्विस तकनीशियन की मदद लें.
6. प्रोफेशनल सर्विस शेड्यूल करें
घर पर बेसिक सफाई के अलावा, साल में एक बार किसी एक्सपर्ट तकनीशियन से AC की पूरी जांच करवाना जरूरी है. इसमें इवापोरेटर और कंडेंसर कॉइल की सफाई, पार्ट्स में लुब्रिकेशन और रेफ्रिजरेंट लेवल की जांच शामिल होती है. इससे AC की लाइफ बढ़ती है और अगले सीजन में इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रहती है
पानी देने की पाइपलाइन को सर्दियों में कैसे बंद करें- Irrigation System
पानी की सप्लाई बंद करें
सर्दियों की शुरुआत से पहले अपने Irrigation System की मुख्य पानी की सप्लाई को बंद कर दें. यह वाल्व आमतौर पर बेसमेंट, आउटडोर बॉक्स या किसी वाल्व चेंबर में होता है. इसे बंद करने से सिस्टम में नया पानी नहीं जाएगा और जमने का खतरा कम रहेगा.
कंट्रोलर या टाइमर बंद करें
अगर आपका सिस्टम ऑटोमैटिक टाइमर पर चलता है, तो उसे “OFF” या “RAIN MODE” पर सेट करें. इससे प्रोग्रामिंग सेव रहेगी और मोटर पर दबाव नहीं पड़ेगा. पुराने सिस्टम में टाइमर को अनप्लग करना बेहतर रहता है.
सिस्टम से पानी निकालें (Drain करें)
यह सबसे जरूरी कदम है ताकि पाइपों में पानी जमकर उन्हें फाड़ न दे.
- मैनुअल ड्रेन: पाइप के सबसे नीचे वाले हिस्से में मौजूद ड्रेन वाल्व खोलें और पानी निकाल दें.
- ऑटोमैटिक ड्रेन: अगर आपके सिस्टम में ऑटोमैटिक ड्रेन है, तो पानी की सप्लाई बंद करने के बाद एक जोन को मैनुअली चलाकर प्रेशर रिलीज करें.
- ब्लो-आउट मेथड (सबसे असरदार): इसमें एयर कंप्रेसर से पाइपों में हवा भरी जाती है ताकि सारा पानी बाहर निकल जाए. यह काम किसी प्रोफेशनल से करवाना ही सुरक्षित रहता है.
बैकफ्लो प्रिवेंटर को खाली करें और कवर करें
यह सिस्टम का सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है, इसलिए इसे अच्छी तरह ड्रेन करें. दोनों साइड के वाल्व बंद कर दें, टेस्ट कॉक खोलें और पानी निकाल दें. ऊपर से फोम इंसुलेशन और वाटरप्रूफ कवर लगाकर ठंड से बचाएं.
सिस्टम की जांच करें और अगली तैयारी करें
सारा पानी निकालने और सिस्टम बंद करने के बाद, एक बार पूरी पाइपलाइन को जांच लें. अगर कहीं लीकेज या क्रैक दिखे तो अभी ठीक करवा लें ताकि वसंत में स्टार्टअप के समय कोई परेशानी न हो.
सर्दियों में AC और Irrigation System दोनों को सुरक्षित तरीके से बंद करना बेहद जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी आज आपको अगले सीजन में बड़ी मरम्मत के खर्च से बचा सकती है. साफ-सफाई, पावर बंद करना और सही कवरिंग जैसे छोटे कदम आपके उपकरणों की उम्र बढ़ाते हैं और उनकी परफॉर्मेंस बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें- पावर बैंक में दिख रहे ये साइन, तो फटने का है डर! देर न करें, तुरंत करना होगा बंद इस्तेमाल