TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Holi 2023 Gift Ideas: होली पर अपनों को दें प्यार भरा तोहफा, ये हैं बेस्ट Gifts!

Holi 2023 Gift Ideas: होली के मौके पर आप अपने करीबियों को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं? तो शायद आपके लिए हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ गिफ्ट आईडियाज काम आ सकते हैं। आज हम आपके लिए होली पर देने वाले कुछ गिफ्ट्स लेकर आए हैं। इनमें हर कीमत में आने वाले गिफ्ट्स शामिल हैं। […]

Holi 2023 Gift Ideas: होली के मौके पर आप अपने करीबियों को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं? तो शायद आपके लिए हमारे द्वारा बताए जा रहे कुछ गिफ्ट आईडियाज काम आ सकते हैं। आज हम आपके लिए होली पर देने वाले कुछ गिफ्ट्स लेकर आए हैं। इनमें हर कीमत में आने वाले गिफ्ट्स शामिल हैं। आइए किफायती गिफ्ट आईडियाज (Cheapest Holi 2023 Gift Ideas) के बारे में जानते हैं।

Cookies and Dry Fruit Hampers

होली के मौके पर अपने प्रियजनों को ड्राई फ्रूट्स और कुकीज का हैम्पर पैकेट गिफ्ट कर सकते हैं। बच्चों के लिए चॉकलेट गिफ्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Flipkart Big Saving Days Sale: उठा लें सेल का फायदा! सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा है iPhone 14, जानिए ऑफर्स

---विज्ञापन---

Gadgets under 10K

आप होली के मौके पर स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स या अन्य तरह के गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर कई गैजेट्स डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। आप ऑफलाइन बाजार से भी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं।

Kindle Book

होली के मौके पर आप अपने घर के बच्चों को किंडल बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक रीडिंग गैजेट है जो PPI ग्लेयर-फ्री डिसप्ले के साथ है। इसमें बच्चों की आंखों की सुरक्षा के लिए भी फीचर दिया गया है, इसके लिए नेचुरल लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है जो ब्राइटनेस को आसानी से एडजस्ट कर सकती है।

और पढ़िए –  Vivo V27 Pro Cashback Offer: इस 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है अंधाधुंध कैशबैक, जल्द खरीदें…मौका ना चूकें

Bluetooth Speaker

होली पर बजट फ्रेडली गिफ्ट देना चाहते है तो वायरलेस स्पीकर भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वॉयस कमांड के जरिए इस स्पीकर को अपने घर के डिजिटल इकोसिस्टम से भी जोड़ सकते हैं। लैपकेयर एलबीएस-040 की कीमत 1,989 रुपये है। ये 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है।

Philips All-in-one Trimmer 7000 

फिलिप्स का ऑन इन वन ट्रिमर की कीमत 4,295 रुपये हैं। ये फेस के लिए एक अल्टीमेट स्टाइलिंग टूल के साथ आता है। ट्रिमिंग करने के लिए इसमें 14 तरह के अलग-अलग टूल्स हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(Modafinil)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.