TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

हेडफोन जैक सिर्फ Headphone के लिए नहीं! इसके ये 5 इस्तेमाल जानकर रह जाएंगे हैरान

अगर आपके फोन में अब भी 3.5mm हेडफोन जैक है, तो आप किस्मत वाले हैं. हेडफोन लगाने के अलावा इसी जैक से म्यूजिक रिकॉर्डिंग, कार्ड पेमेंट, रेडिएशन चेक और यहां तक कि घोस्ट हंटिंग भी की जा सकती है. जानिए हेडफोन जैक के ऐसे इस्तेमाल, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

हेडफोन जैक का छुपा हुआ कमाल! (Photo-Freepik)

Other Gadgets To Plug Into Headphone Jack: आज के समय में हेडफोन जैक को लोग सिर्फ हेडफोन लगाने की जगह मानते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है. 3.5mm हेडफोन जैक दरअसल एक ऑक्स केबल पोर्ट है, जिसका इस्तेमाल कई अनोखे और काम के गैजेट्स के साथ किया जा सकता है. ब्लूटूथ के दौर में भले ही इसका इस्तेमाल कम हुआ हो, लेकिन अगर आपके फोन में अभी भी हेडफोन जैक है, तो यह आपको कई हैरान करने वाले एक्सपीरियंस दे सकता है.

हेडफोन जैक सिर्फ हेडफोन के लिए नहीं

अक्सर लोग सोचते हैं कि हेडफोन जैक का काम सिर्फ ऑडियो सुनना है. जबकि सच यह है कि यह पोर्ट अलग-अलग तरह के सिग्नल कैरी कर सकता है. यही वजह है कि कुछ माइक्रोफोन, गेमिंग एक्सेसरी और कंट्रोल डिवाइस भी इसी जैक के जरिए काम करते हैं. सही गैजेट्स के साथ आपका फोन रिकॉर्डिंग डिवाइस, कंट्रोल सिस्टम या म्यूजिक-बेस्ड लाइट शो का कंट्रोलर भी बन सकता है.

---विज्ञापन---

मल्टीमीडिया रिकॉर्डिंग के लिए iRig

---विज्ञापन---

अगर आप मोबाइल पर म्यूजिक बनाना चाहते हैं, तो IK Multimedia का iRig आपके लिए बेहद काम का गैजेट है. यह हेडफोन जैक के जरिए फोन से कनेक्ट होता है और गिटार या बास को सीधे फोन से जोड़ने की सुविधा देता है. GarageBand जैसे ऐप्स की मदद से आप हाई-क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. iRig आपके फोन को एक छोटे रिकॉर्डिंग इंटरफेस और मल्टी-इफेक्ट प्रोसेसर में बदल देता है, जिससे आप गिटार पर अलग-अलग साउंड इफेक्ट भी लगा सकते हैं.

फोन को पेमेंट मशीन बनाने वाला कार्ड रीडर

बहुत कम लोग जानते हैं कि हेडफोन जैक का इस्तेमाल पेमेंट लेने के लिए भी किया जा सकता है. Square जैसे ब्रांड का कार्ड रीडर सीधे फोन के हेडफोन जैक में लग जाता है. इसके बाद सिर्फ एक ऐप की मदद से आप कहीं भी कार्ड से पेमेंट ले सकते हैं. छोटे दुकानदारों और फ्रीलांसरों के लिए यह एक आसान और पोर्टेबल समाधान रहा है, हालांकि अब ऐसे डिवाइस कम देखने को मिलते हैं.

जेब में समाने वाला Geiger Counter

सही गैजेट और ऐप के साथ आपका फोन एक अस्थायी Geiger Counter भी बन सकता है. Smart Geiger Pro नाम का छोटा सा डिवाइस हेडफोन जैक में लगाकर रेडिएशन को मापने में मदद करता है. यह गामा और बीटा रेडिएशन को डिटेक्ट कर सकता है. भले ही यह प्रोफेशनल डिवाइस का विकल्प नहीं है, लेकिन साइंस एक्सपेरिमेंट या सेकेंड-हैंड चीजें खरीदते वक्त जांच के लिए यह दिलचस्प गैजेट साबित हो सकता है.

मोटर और LED कंट्रोल करने वाला ServoDroid

ServoDroid एक ऐसा गैजेट है जो हेडफोन जैक के जरिए फोन से जुड़कर मोटर और LED लाइट्स को कंट्रोल करता है. यह खासतौर पर DIY प्रोजेक्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें कोई कोडिंग की जरूरत नहीं होती, बल्कि ऐप में ड्रैग-एंड-ड्रॉप सिस्टम से कंट्रोल मिलता है. कैमरा माउंट, लाइट डिमिंग या छोटे रोबोटिक प्रोजेक्ट्स के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

घोस्ट डिटेक्टर माइक्रोफोन

हेडफोन जैक से जुड़ने वाले सबसे अजीब गैजेट्स में से एक है Ghost Detector माइक्रोफोन. देखने में यह एक आम मोबाइल माइक्रोफोन जैसा लगता है, लेकिन इसे खास तौर पर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन के लिए बनाया गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक वॉयस फिनॉमिना यानी EVP को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल होता है. इसमें स्टेरियो रिकॉर्डिंग और खास फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है, हालांकि इससे भूत मिल ही जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

अगर आपके फोन में अभी भी हेडफोन जैक मौजूद है, तो इसे सिर्फ हेडफोन तक सीमित रखना शायद इसकी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- अब बस बोलिए और खुद एडिट होगी फोटो! Google Photos का धांसू AI फीचर भारत में लॉन्च


Topics:

---विज्ञापन---