Happy Father’s Day: अपने पिता को दे सकते हैं ये प्यार तोहफा, देखकर ही आ जाएगा पसंद!
Happy Father’s Day 2023: आज यानी 18 जून 2023 को फादर्स डे है। आप अपने सुपरहीरो यानी पिता को उनके द्वारा किए गए हर काम के लिए शुक्रिया अदा कर सकते है। पिता के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए आप भी फादर्स डे (Happy Father’s Day) पर कुछ खास कर सकते हैं। साथ ही उन्हें एक प्यार सा तोहफा भी दे सकते हैं। आइए कुछ गिफ्ट आइडियाज जानते हैं।
फोटो कोलाज (Photo Colager)
आप अपने पिता के साथ की तस्वीर को कोलाज का रूप दे सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो उनकी पसंदीदा तस्वीर को भी आप कोलाज एक रूप दे सकते हैं। फोटो कोलाज एक तरह की ऐसी तस्वीर होती है जिनमें कई छोटी तस्वीर होती हैं। किसी को भी गिफ्ट करने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।
किफायती स्पीकर्स (Cheapest Speakers for Gift)
अगर आपके पिता गाने सुनने की शौकीन हैं तो उन्हें स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई ब्लूटूथ स्पीकर्स भी उपलब्ध हैं जो आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं। आप चाहें तो ब्लू रोकर आर18 ब्लूम, ट्रिबिट XSound, रियलमी ब्रिक ब्लूटूथ स्पीकर जैसे स्पीकर ले सके हैं। इनकी कीमत 3000 रुपये से कम है।
स्मार्टवॉच (Smartwatch)
अपने पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए उन्हें स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल 3000 रुपये के अंदर कई स्मार्टवॉच आती है। इनमें स्पोर्ट, फिटनेस और हेल्थ संबंधित कई फीचर्स होते हैं। आप चाहें तो Boat Ultima Call, Noise Vortex, Pebble Vogue आदि स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं।
कॉफी मग (Coffee Mug)
आप कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में कई तरह के कस्टमाइज मग मिलते हैं जिन्हें आप तस्वीर या नाम के साथ तैयार करवा सकते हैं। आमतौर पर ये 1000 रुपये से कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.