Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खासतौर पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन अगर आप अपने दोस्त, रिशेतेदार या अन्य लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
शेयरों-शायरियां भेजने की जगह आप स्टिकर्स के जरिए भी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आज हम आपको व्हाट्सएप पर अलग अंदाज से बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने के लिए स्टिकर्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप पर ‘Happy Basant Panchmi’ स्टिकर्स भेजकर विश किया जा सकता है।
और पढ़िए –Smartphone चार्ज करने के लिए नहीं खर्च होगी बिजली! घर ले आएं ये डिवाइस
How to Send Happy Basant Panchmi Stickers on WhatsApp
अपने फोन में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
अब, सर्च बार पर टैप करें और ‘बसंत पंचमी स्टिकर पैक’ लिखें।
वहां से अपनी पसंद का कोई भी स्टीकर पैक डाउनलोड करें।
एक बार जब आप अपनी पसंद का बसंत पंचमी स्टिकर पैक डाउनलोड कर लें, तो इसे खोलें और इसे अपने व्हाट्सएप में जोड़ें व्हाट्सएप में जोड़ने के लिए + विकल्प पर टैप करें।
उसके बाद व्हाट्सएप पर जाएं और उस संपर्क का चयन करें जिसे आप अपनी शुभकामनाएं और शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं।
स्क्रीन के निचे की तरफ इमोजी पर टैप करने के बाद स्टिकर पर क्लिक करें।
आपके जोड़े गए बसंत पंचमी स्टिकर दिखाई देंगे जिनका उपयोग आप डीएम में भेजने के लिए कर सकते हैं।