TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Google Search पर अब नहीं होगी ग्रामर गलतियां! आ गया ये कमाल का फीचर

Google Search AI Grammar Checker Feature: वाक्य में किसी भी तरह की गलती दिखने पर, ग्रामर में गलती होने पर ग्रामर चेकर न सिर्फ गलतियों को ठीक करता है बल्कि गलतियों के ठीक करने के तरीकों के बारे में भी बताता है। हाल ही में गूगल ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर एक खास प्रोग्राम को […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 8, 2023 15:57
Share :
Google Search

Google Search AI Grammar Checker Feature: वाक्य में किसी भी तरह की गलती दिखने पर, ग्रामर में गलती होने पर ग्रामर चेकर न सिर्फ गलतियों को ठीक करता है बल्कि गलतियों के ठीक करने के तरीकों के बारे में भी बताता है। हाल ही में गूगल ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर एक खास प्रोग्राम को शामिल किया है, जिसके माध्यम से हम न सिर्फ लिखने में हुई गलतियों को देख सकते हैं, बल्कि सुझाव के माध्यम से उसमें सुधार भी कर सकते हैं। आप आसानी से इस ग्रामर चेकर टूल (Grammar Checker Tool) को चालू करके इनपुट में जाकर आसानी से चेक ग्रामर या ग्रामर चेकर लिखकर अपने शब्दों और वाक्य को सही कर सकते हैं।

स्पेलिंग से लेकर शब्दों की गलतियों को करेगा सही

ग्रामर चेकर के माध्यम से आप वाक्य में किसी भी प्रकार की गलती फिर चाहे वह स्पेलिंग से लेकर हो या फिर शब्दों को लेकर सही कर सकते हैं। ग्रामर चेकर आपके गलत लिखे हुए शब्दों को हॉइलाइट करके प्रदर्शित करता है। साथ में ही सही शब्दों को भी दर्शाता है। इसके माध्यम से आप अपने शब्दों और वाक्यों को उसी समय उसी पेज पर सही कर सकते हैं। यह प्रोग्राम आपके लिखे हुए शब्दों को सटीकता और ऑथेंटिसिटी प्रदान करता है।

ये भी पढ़िए- POCO M6 Pro vs Redmi 12: दोनों किफायती 5G फोन में से कौन सा सबसे बेस्ट? जानें कीमत से लेकर सब कुछ

अंग्रेजी के ग्रामेटिकल गलतियों को करेगा सही

ग्रामर चेकर अब अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। इसके माध्यम से आप अंग्रेजी लिखने में हुई गलतीयों को भी सही कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ग्रामर चेकर में अंग्रेजी के कुछ शब्दों को ग्रामेटिकल तौर पर सही लिखने के बाद ही सही किया जा सकेगा। गूगल ने इसके पहले जीमेल और गूगल ड्राइव में भी इस तरह के फीचर्स को शामिल कर चुका है। गूगल समय-समय पर अपने फीचर्स में नए प्रोग्रामों को जोड़कर और पुराने प्रोग्रामों को अपडेट करता रहता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 08, 2023 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version