TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Google Pixel Mini: अगले महीने तक लॉन्च हो सकता है गूगल का ये दमदार फोन, जानिए क्या होगा खास

Google Pixel Mini Launch Date: गूगल अपने पिक्सल वॉच (Google Pixel Watch) के साथ पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगले महीने 6 अक्टूर को कंपनी गूगल पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। साथ ही पिक्सल वॉच को भी […]

Google Pixel Mini Launch Date: गूगल अपने पिक्सल वॉच (Google Pixel Watch) के साथ पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगले महीने 6 अक्टूर को कंपनी गूगल पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। साथ ही पिक्सल वॉच को भी पेश किया जा सकता है।

Google Pixel Mini को लाने की तैयारी

आगामी गूगल पिक्सल 7 सीरीज में नया Tensor G2 चिपसेट होगा। इसका इस्तेमाल आगामी स्मार्टफोन देखा जा सकता है। Gizmochina की एक रिपोर्ट की मानें तो गूगल छोटे स्क्रीन और ऐसे स्पेक्स के साथ नए पिक्सेल मिनी (Google Pixel Mini) स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अभी पढ़ें Best Dating Apps 2022: पार्टनर की है तलाश या करना है किसी को डेट, ये हैं 5 बेस्ट डेटिंग ऐप्स

Google Pixel 6 और 7 का हिस्सा!

रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel Mini का कोडनेम 'नीला' है। इसमें एक केंद्रित पंच-होल डिस्प्ले होगा। ये फोन गूगल पिक्सेल 6 और पिक्सेल 7 सीरीज में सबसे छोटे साइज में शामिल किया जाएगा। हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि गूगल पिक्सल 7 सीरीज में पिक्सल मिनी को शामिल किया जाएगा या नहीं। रिपोर्ट की मानें तो सामान्य तौर पर आगामी Google उत्पादों को कोडबेस में देखा जाता है। अभी पढ़ें Realme GT Neo 3T: आज होने वाला है भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फोन के फीचर्स आपको बता दें कि गूगल ने जानकारी दे दी है कि पिक्सल 7 सीरीज में दूसरे पीढ़ी के Tensor G2 चिप होगी। इसे सैमसंग के साथ साझेदारी में बनाया गया है जो Exynos जैसे प्रोसेसर को बढ़ाती है।

Made by Google

हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में 'मेड बाय गूगल' नाम से नया डिवाइस दिखाई देगा। ये ठीक ऐसा ही जैसा कंपनी की ओर से इस साल की शुरुआत में Google I/O 2022 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दिखाया था। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.