Google Pixel Mini Launch Date: गूगल अपने पिक्सल वॉच (Google Pixel Watch) के साथ पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगले महीने 6 अक्टूर को कंपनी गूगल पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। साथ ही पिक्सल वॉच को भी पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel Mini का कोडनेम 'नीला' है। इसमें एक केंद्रित पंच-होल डिस्प्ले होगा। ये फोन गूगल पिक्सेल 6 और पिक्सेल 7 सीरीज में सबसे छोटे साइज में शामिल किया जाएगा।
हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि गूगल पिक्सल 7 सीरीज में पिक्सल मिनी को शामिल किया जाएगा या नहीं। रिपोर्ट की मानें तो सामान्य तौर पर आगामी Google उत्पादों को कोडबेस में देखा जाता है।
अभीपढ़ें– Realme GT Neo 3T: आज होने वाला है भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फोन के फीचर्स
आपको बता दें कि गूगल ने जानकारी दे दी है कि पिक्सल 7 सीरीज में दूसरे पीढ़ी के Tensor G2 चिप होगी। इसे सैमसंग के साथ साझेदारी में बनाया गया है जो Exynos जैसे प्रोसेसर को बढ़ाती है।
Made by Google
हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में 'मेड बाय गूगल' नाम से नया डिवाइस दिखाई देगा। ये ठीक ऐसा ही जैसा कंपनी की ओर से इस साल की शुरुआत में Google I/O 2022 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दिखाया था।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें