Google Pixel 8 Series: गूगल के स्मार्टफोन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी ने एक के बाद एक नया फोन मार्केट में पेश कर रही है। अब, खबर है कि ब्रांड Google Pixel 7 सीरीज के बाद अपनी गूगल पिक्सल 8 सीरीज पर काम कर रही है। संभावना है कि ब्रांड इसे इस साल के अंत तक पेश कर सकता है।
खबरों में रहने की वजह से गूगल Pixel 8 से जुड़ी लीक भी सामने आ रहे हैं। एक EZ नामक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे कथित तौर पर Pixel 8 का प्रोमो वीडियो बताया जा रहा है। 14 सेकंड के वीडियो में नए 'ऑडियो मैजिक इरेजर' को दर्शाया गया है।
Google Pixel 8 के कलर ऑप्शन का खुलासा
प्रोमो में गूगल Pixel 8 को "ऑडियो मैजिक इरेजर वाला एकमात्र फोन" बताया गया है। इतना ही नहीं प्रोमो से Google Pixel 8 सीरीज को ब्लू कलर ऑप्शन का भी खुलासा होता है।
[caption id="attachment_305956" align="alignnone" ] Google Pixel 8 Series[/caption]
यह भी पढ़ेंः भारत में धमाल मचाने आ गया Tecno के दो नए स्मार्टफोन, कीमत बेहद कम
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, गूगल Pixel 8 सीरीज दो स्टोरेज वेरिएंट- 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प। इसके अलावा, इसे एंड्रॉइड 14 और टेन्सर जी3 प्रोसेसर पर काम करने की उम्मीद है। बैटरी के मोर्चे पर, Pixel 8 में 24W वायर्ड चार्जिंग और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,485mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की संभावना है, तो वहीं Pixel 8 Pro में 27-वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,950mAh की बैटरी दी जा सकती है।
फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर गूगल पिक्सल 8 सीरीज की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं की है।