Google Pixel 7A भारत में लॉन्च! जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
Google Pixel 7A Launch Price in India: गूगल पिक्सल 6ए के बाद से सभी को इसके अलगे मॉडल का काफी इंतजार रहा है। आखिरकार आज यानी 10 मई 2023 को ये इंतजार खत्म हो गया है। गूगल पिक्सल 7ए भारत में पेश हो गया है।
गूगल के वार्षिक इवेंट से कुछ घंटों पहले ही पिक्सल 7ए को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी दिनों से फोन कई अफवाहों के बीच घिरा रहा और इसकी कीमत समेत स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स भी लीक से सामने आती रही हैं। Google I/O Event से पहले पिक्सल 7ए को फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो साइट के जरिए पेश कर दिया गया है।
Google Pixel 7A को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च
जी हां, फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 7ए का माइक्रो साइट पेज बनाया गया है, जिसमें फोन की कीमत और कुछ ऑफर्स को लाइव किया गया है। इसके तहत गूगल पिक्सल 7ए को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है।
Google Pixel 7A पर ऑफर्स
ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर पिक्सल 7ए को अर्ली बर्ड ऑफर के तहत पेश किया गया है। 11 मई को दोपहर 12 बजे से फोन खरीदने के लिए लाइव कर दिया जाएगा। ऑफर्स के जरिए ग्राहक 3,333 रुपये के प्रतिमाह किस्त के साथ फोन को खरीद सकता है। साथ में सिर्फ 3,999 रुपये में बड्स ए सीरीज को खरीद सकता है।
इतना ही नहीं फोन को खरीदने के लिए अगर आप एचडीएफसी कार्ड का यूज करते हैं तो इसकी कीमत पर आपको सीधा 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा पुराना फोन बदलने पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
Google Pixel 7A इवेंट में होगा लॉन्च
बता दें कि गूगल पिक्सल को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किया गया है, लेकिन इवेंट में फोन के बारे में काफी कुछ पता चलेगा। साथ ही इसके सटीक स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ जाएंगे। 10 मई को करीब 10 बजे गूगल का इवेंट आयोजित होने वाला है। इसमें पिक्सल 7ए आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.