TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Google Pixel 7A की लॉन्च से पहले कई डिटेल्स लीक, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel 7A Launch Date in India: गूगल का 2023 इवेंट 10 मई को आयोजित होने वाला है। Google IO 2023 इवेंट में कंपनी कई नई घोषनाएं कर सकती हैं। इनमें एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल पिक्सल 7ए (Google Pixel 7A) के साथ-साथ कई प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं। बात करें गूगल पिक्सल […]

Google Pixel 7A Launch Date in India: गूगल का 2023 इवेंट 10 मई को आयोजित होने वाला है। Google IO 2023 इवेंट में कंपनी कई नई घोषनाएं कर सकती हैं। इनमें एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल पिक्सल 7ए (Google Pixel 7A) के साथ-साथ कई प्रोडक्ट पेश किए जा सकते हैं। बात करें गूगल पिक्सल 7ए की तो कंपनी की ओर से पहले ही पुष्टि कर दी गई है कि इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। जबकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले Pixel 7A की कीमत समेत कई जानकारी लीक हो गई है।

Google Pixel 7A Price leaked

मैरी स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसारा गूगल पिक्सल 7A को SGD 749 (करीब 46 हजार रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। इसका वेस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ होगा। फोन को 10 मई गूगल इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। जबकि, फ्लिपकार्ट पर इसे 11 मई 2023 से उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Google Pixel 7A Specification

गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन और 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। गूगल का ये अपकमिंग फोन Android 13 के साथ आ सकता है और इस डिवाइस में Tensor G2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्ज के साथ 4400 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सिक्युरिटी फीचर्स फोन के बैक में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फिलहाल, फोन के बारे में इतनी जानकारी ही सामने आई है। जबकि, लॉन्च हो जाने के बाद फोन के बारे में काफी कुछ पता चलेगा और सभी स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी हो सकेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.