TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Google Gemini हुआ और स्मार्ट, फोटो और Gmail देखकर देगा पर्सनल जवाब, जानिए कैसे

Google ने Gemini में Personalised Intelligence फीचर जोड़ दिया है, जिसके बाद AI आपकी अनुमति से Photos और Gmail का सहारा लेकर सटीक जवाब देगा. कार नंबर से लेकर ट्रैवल प्लान तक, अब जानकारी ढूंढना होगा आसान, लेकिन रिश्तों जैसे मामलों में AI अभी भी चूक सकता है.

Google Gemini हुआ और स्मार्ट. (Photo-Google gemini)

Google Gemini Personalised Intelligence Feature: Google ने अपने AI चैटबॉट Gemini को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने इसमें Personalised Intelligence नाम का नया फीचर जोड़ा है, जिससे Gemini अब यूजर की अनुमति लेकर Gmail, Google Photos जैसे ऐप्स से जानकारी लेकर जवाब दे सकेगा. मतलब साफ है, अब AI सिर्फ सवाल नहीं सुनेगा, बल्कि आपकी जरूरत और संदर्भ को समझकर जवाब देने की कोशिश करेगा. हालांकि Google ने यह भी माना है कि कुछ संवेदनशील मामलों में यह तकनीक अभी पूरी तरह परफेक्ट नहीं है.

क्या है Gemini का Personalised Intelligence फीचर

Personalised Intelligence एक ऐसा फीचर है जो Gemini को यूजर के डिजिटल डेटा से जोड़ता है. यूजर की इजाजत मिलने के बाद Gemini, Gmail, Photos, YouTube और Google Search जैसे ऐप्स से जरूरी जानकारी निकालकर सवालों का जवाब देता है. इसका मकसद यही है कि बार-बार खोजने की जरूरत न पड़े और जरूरी जानकारी तुरंत मिल जाए.

---विज्ञापन---

रोजमर्रा के कामों में कैसे आएगा काम

---विज्ञापन---

इस फीचर की मदद से Gemini आपकी पुरानी ईमेल या फोटो देखकर जानकारी निकाल सकता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आपको अपनी कार का नंबर, टायर साइज या किसी पुरानी बुकिंग का डिटेल याद नहीं है, तो Gemini कुछ ही सेकंड में सही जवाब दे सकता है. इससे समय भी बचेगा और झंझट भी कम होगा.

प्लानिंग और सुझावों में भी मददगार

Personalised Intelligence सिर्फ जानकारी ढूंढने तक सीमित नहीं है. Gemini आपके पुराने ट्रैवल रिकॉर्ड, सर्च हिस्ट्री और पसंद को देखकर फैमिली ट्रिप प्लान करने में मदद कर सकता है. यही नहीं, आपकी पिछली गतिविधियों के आधार पर नए आइडिया और सुझाव भी दे सकता है, जिससे प्लानिंग और आसान हो जाती है.

रिश्तों और भावनाओं में कहां चूक सकता है AI

इतनी एडवांस तकनीक होने के बावजूद Google मानता है कि Gemini हर स्थिति को सही तरीके से नहीं समझ पाता. खासकर रिश्तों, भावनाओं और निजी पसंद से जुड़े मामलों में. AI आपके डेटा में दिख रहे पैटर्न के आधार पर अनुमान लगाता है, लेकिन कई बार पूरा संदर्भ समझ नहीं पाता.

गलत अनुमान का एक आसान उदाहरण

मान लीजिए आपकी Google Photos में किसी स्टेडियम की कई तस्वीरें हैं. Gemini यह मान सकता है कि आपको वह खेल बहुत पसंद है, जबकि हो सकता है आप वहां किसी दोस्त या काम के सिलसिले में जाते हों. इसी तरह, अगर किसी का ब्रेकअप या तलाक हो चुका है लेकिन पुरानी तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं, तो AI भ्रमित हो सकता है. ऐसे मामलों में यूजर Gemini को तुरंत सुधार सकते हैं.

प्राइवेसी को लेकर Google की सफाई

डेटा की सुरक्षा को लेकर Google ने साफ किया है कि Gemini आपके पर्सनल डेटा से खुद को ट्रेन नहीं करेगा. AI सिर्फ जवाब देने के लिए उस जानकारी का इस्तेमाल करेगा. यानी Gemini आपकी कार का नंबर याद करके नहीं रखेगा, बल्कि यह समझेगा कि फोटो में नंबर प्लेट को कैसे पहचाना जाए.

जानकारी का सोर्स भी बताएगा Gemini

जब भी Gemini कोई पर्सनल जवाब देगा, वह यह भी बताएगा कि उसने वह जानकारी किस ऐप से ली है. अगर यूजर को जवाब अधूरा या गलत लगे, तो वे तुरंत फॉलो-अप सवाल पूछ सकते हैं या सही जानकारी देकर AI को सुधार सकते हैं.

Gemini Personalised Intelligence कैसे करें इस्तेमाल

यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है और अमेरिका में Google AI Pro और AI Ultra सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे चालू करने के लिए Gemini की सेटिंग्स में जाकर Personalised Intelligence ऑप्शन को ऑन करना होगा और वहां से Gmail या Google Photos जैसे ऐप्स कनेक्ट किए जा सकते हैं.

यूजर के हाथ में पूरा कंट्रोल

सबसे अहम बात यह है कि यूजर के पास पूरा कंट्रोल रहता है. कौन-सा ऐप कनेक्ट रखना है, कब हटाना है और चैट हिस्ट्री कब डिलीट करनी है, यह सब यूजर खुद तय कर सकता है.

ये भी पढ़ें- सैटेलाइट से चलेगा Maps और मैसेज! iOS 27 के फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान, लीक्स में खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---