गूगल ने की थी घोषणा
वहीं Google ने भी मामले को देखते हुए पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में घोषणा की थी कि वे जल्द ही एंड्रॉइड के लिए एक eSIM ट्रांसफर टूल लॉन्च करेंगे जो यूजर्स को अपने वर्चुअल सिम को एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर करने की सुविधा देगा। कुछ समय पहले इस नए टूल को Pixel 8 डिवाइस में देखा गया था, जो अपने eSIM को पुराने Pixel से नए में ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहा है। ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!फिर हुआ स्पॉट...
हालिया रिपोर्ट में फिर एक बार इस टूल को एक अन्य डिवाइस पर स्पॉट किया गया है जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी सभी यूजर्स के लिए ये टूल पेश करने की तैयारी कर रही है। नए eSIM ट्रांसफर टूल को हाल ही में एक यूजर द्वारा देखा गया था जिसने सैमसंग सिम के ट्रांसफर टूल का यूज करने की कोशिश की थी। वीडियो से भी जानें इस टूल के बारे मेंएंड्रॉइड 14 अपडेट में दिखी झलक
सैमसंग ने पिछले साल वन यूआई 5.1 अपडेट में eSIM ट्रांसफर टूल पेश किया था, लेकिन यह कुछ चुनिंदा गैलेक्सी डिवाइसों तक ही सीमित था। हालांकि अब कंपनी ने एंड्रॉइड 14 अपडेट के साथ इसे सभी फ़ोन्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे