TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर Google का स्पेशल डूडल, ISRO की उपलब्धियों को किया सेलिब्रेट

Republic Day 2026 पर Google ने ISRO थीम वाला खास डूडल पेश किया है, जिसमें भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों और गगनयान-चंद्रयान जैसे मिशनों की झलक दिखाई गई है. यह डूडल भारत के 77वें गणतंत्र दिवस और ISRO के सफल साल को सेलिब्रेट करता है.

गणतंत्र दिवस पर Google ने बनाया खास डूडल. (Photo-unsplash)

Google Doodle Republic Day 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए इस बार Google ने कुछ अलग किया. Republic Day 2026 के मौके पर Google ने एक खास डूडल पेश किया, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की उपलब्धियों को दिखाया गया है. यह डूडल भारत की बढ़ती अंतरिक्ष ताकत और बीते साल ISRO की सफलताओं को सम्मान देने के तौर पर देखा जा रहा है.

Republic Day 2026 पर ISRO थीम वाला Google Doodle

Republic Day 2026 के मौके पर Google का डूडल पूरी तरह से स्पेस थीम पर आधारित है. इसमें सैटेलाइट, ऑर्बिट और अंतरिक्ष से जुड़े कई एलिमेंट्स को ‘GOOGLE’ शब्द के अक्षरों में खूबसूरती से पिरोया गया है. यह डूडल ISRO के मिशनों और भारत की अंतरिक्ष यात्रा की झलक दिखाता है. हालांकि Google ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि डूडल में किन-किन मिशनों को दर्शाया गया है.

---विज्ञापन---

Gaganyaan और Chandrayaan जैसे मिशनों की झलक

---विज्ञापन---

इस खास डूडल को ISRO के बड़े और महत्वाकांक्षी मिशनों से जोड़ा जा रहा है. इनमें गगनयान और चंद्रयान जैसे मिशन शामिल माने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई पहचान दी है. Google का यह डूडल ISRO के उस सफल साल को सेलिब्रेट करता है, जिसमें भारत ने स्पेस टेक्नोलॉजी में कई अहम उपलब्धियां हासिल कीं. ISRO आने वाले समय में और भी बड़े मिशनों की तैयारी कर रहा है. 

Republic Day 2025 का Google Doodle कैसा था

अगर पिछले साल की बात करें तो Republic Day 2025 पर Google ने एक रंगीन और जीव-जंतुओं पर आधारित डूडल बनाया था. इसे पुणे के कलाकार रोहन दहोत्रे ने डिजाइन किया था. इस डूडल में भारत के अलग-अलग हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले जानवर दिखाए गए थे, जैसे उड़ता हुआ मोर, मगरमच्छ, पारंपरिक लद्दाखी पोशाक में स्नो लेपर्ड, ढोल बजाता हुआ बाघ और एक एंटीलोप.

क्या यह 77वां या 78वां गणतंत्र दिवस है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि इस साल कौन-सा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. साल 2026 में भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

Republic Day क्यों मनाया जाता है

भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. आजादी के बाद भी कुछ समय तक देश ब्रिटिश दौर के कानूनों के तहत चल रहा था. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ भारत एक संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य बना. 26 जनवरी की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि 26 जनवरी 1930 को भारतीय नेताओं ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी. यह दिन भारत की आजादी और आत्मनिर्भरता के संकल्प का प्रतीक माना जाता है.

Google Doodles की शुरुआत और सफर

Google का पहला डूडल साल 1998 में बनाया गया था. यह एक साधारण आउट-ऑफ-ऑफिस मैसेज था, जिससे पता चलता था कि Google के संस्थापक बर्निंग मैन फेस्टिवल में गए हुए हैं. पिछले 28 सालों में Google 5,000 से ज्यादा डूडल बना चुका है, जो दुनियाभर की संस्कृति, इतिहास और खास मौकों को सेलिब्रेट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Republic Day Special: नाश्ते में बनाकर खाएं ये स्वादिष्ट तिरंगा सैंडविच, स्वाद में है लाजवाब


Topics:

---विज्ञापन---