---विज्ञापन---

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, कहीं खाली न हो जाए आपका बैंक अकाउंट

Google Chrome Security Warning: क्या आप भी Google Chrome यूजर हैं तो अभी सावधान हो जाएं। सुरक्षा एजेंसी ने क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 2, 2024 15:50
Share :

Google Chrome Security Warning: क्या आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाएं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Google Chrome के पुराने वर्जन में गंभीर सिक्योरिटी Vulnerabilities की पहचान की है। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के कंप्यूटर पर कंट्रोल कर सकते हैं, सेंसिटिव डेटा चोरी कर सकते हैं और यहां तक कि मैलवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

सुरक्षा एजेंसी ने क्या कहा?

ये कमजोरियां V8 इंजन में टाइप कन्फ़्यूजन और हीप बफ़र ओवरफ़्लो समस्याओं के कारण हैं। सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि यूजर्स को तुरंत अपने Chrome ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना चाहिए। चलिए जानें कहां-कहां मिली ये खामियां?

---विज्ञापन---
  • V8 इंजन
    यह Google Chrome का कोर है और इसमें किसी भी प्रकार की कमजोरी पूरे ब्राउजर को अफेक्टेड कर सकती है।
  • टाइप कन्फ़्यूजन और हीप बफर ओवरफ़्लो
    ये दोनों ही प्रोग्रामिंग खामियां हैं जिनका यूज करके हैकर्स को कोड एडिट कर सकते हैं।

Google Chrome

ये भी पढ़ें : iPhone में इस दिन आ रहा है सबसे बड़ा अपडेट, AI के साथ मिलेगा इतना कुछ

---विज्ञापन---
  • DoS अटैक
    इन कमजोरियों का यूज करके हैकर्स सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं।
  • रैंसमवेयर
    हैकर्स सेंसिटिव डेटा को एन्क्रिप्ट कर सकते हैं और फिर उसे वापस पाने के लिए पैसों की मांग कर सकते हैं।
  • बैंकिंग डिटेल्स
    यही नहीं हैकर्स ऑनलाइन बैंकिंग खाते तक पहुंच सकते हैं और अकाउंट खाली कर सकते हैं।

यूजर्स तुरंत करें ये काम

  • तुरंत अपडेट करें: Chrome को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना सबसे जरूरी है।
  • आटोमेटिक अपडेट करें ऑन: अपने क्रोम में आटोमेटिक अपडेट ऑन करें और अपना ब्राउजर हमेशा अप-टू-डेट रखें।
  • मजबूत पासवर्ड: एक मजबूत और अच्छा पासवर्ड यूज करें।
  • Two-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA): यह एक सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेकर ऐड कर देता है।
  • सस्पीशियस लिंक्स पर क्लिक न करें: अननोन सोर्स से आने वाले ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक्स पर क्लिक करने से बचें।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 02, 2024 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें