Google Ban Chinese App: अगर आपके फोन में भी है ये चीनी App तो तुरंत करें डिलीट, लोगों की कर रहा है जासूसी
Google Ban Chinese App: इस हाई-टेक वर्ल्ड में हैकिंग और स्कैम के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। कभी फोन नंबर, कभी कॉल्स तो कभी फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स के जरिए हैकर्स अपने काम को अनजाम देते नजर आते हैं।
बात करें गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) की तो यहां पर भी कई ऐप्स दिखें हैं जो यूजर्स की जासूसी करते मिले हैं। इनमें शामिल एक ऐप को गूगल ने एक्शन लेते हुए बैन कर दिया है। आइए जानते हैं कि गूगल की ओर से किन चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।
गूगल ने इन ऐप्स को किया बैन
गूगल की ओर से Pinduoduo द्वारा विकसित कई ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया दिया है। गूगल ने इस मामले में कहा कि ये चीनी प्लेटफॉर्म ऐप्स लोगों की जासूसी करते मिले हैं। ये मैलवेयर के रूप में फ्लैग किए गए हैं जिस कारण इन्हें बैन किया गया है।
तुरंत फोन से डिलीट करने का दिया आदेश
गूगल ने चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pinduoduo द्वारा विकसित ऐप्स को ना सिर्फ बैन किया है बल्कि यूजर्स को आदेश भी दिया है कि वो अपने फोन में इंस्टॉल इन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें। ऐसे में आप खुद को सुरक्षित रख सकेंगे। सिक्योरिटी रिसर्चर्स द्वारा दावा किया गया है कि Pinduoduo Android ऐप यूजर्स की जासूसी कर रहा है।
बैन होने पर बोले Pinduoduo के प्रवक्ता
बैन हो जाने के बाद Pinduoduo के प्रवक्ता ने कहा कि Google Play ने 21 मार्च, 2023 को उन्हें सूचना दी कि Pinduoduo ऐप को अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है। साथ ही कारण भी बताया कि वर्तमान वर्जन Google की नीति के अनुरूप नहीं है। हालांकि, इसके अलावा कोई अन्य डिटेल्स शेयर नहीं की है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.