चोर के हाथ में जाते ही Smartphone हो जाएगा Lock, गूगल ने कर दिया बड़ा खेला!
Google I/O 2024 में, टेक दिग्गज ने Android फोन के लिए एक नया चोरी का पता लगाने वाला लॉक फीचर पेश किया था, जो फोन चोरी होने पर उसकी पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। हाल ही में, Google ने घोषणा की कि ब्राजील इस फीचर को टेस्ट करने वाला पहला देश होगा। जिसके बाद इसे भारत समेत अन्य देशों में रोल आउट किया जाएगा। दरअसल कंपनी ने Android फोन के लिए एंटी-थेफ्ट फीचर पेश किया है जो चोरी होने पर डिवाइस को लॉक कर देगा।
तुरंत लॉक कर देगा डेटा
नए एंटी-थेफ्ट फीचर का उद्देश्य फोन पर सेव यूजर्स के डेटा को सेफ रखना है। Google के अनुसार, ये नया फीचर फोन चोरी होने के दौरान या बाद में यूजर्स के डाटा को सेफ रखेगा। कहा जा रहा है कि ये फीचर सस्पीशियस एक्टिविटी का पता चलते ही यूजर्स के डेटा को तुरंत लॉक कर देगा।
कैसे काम करता है ये फीचर?
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती टेस्टिंग में इस फीचर में तीन तरह के लॉक होंगे। इनमें से एक लॉक में, Google AI का यूज करेगा जो चोरी से जुड़ी हरकतों के संकेतों का पता लगाने के लिए बनाया गया है। इस सुविधा को ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है जो इन हरकतों का पता लगाएगी और स्क्रीन को ब्लॉक कर देगी।
ये भी पढ़ें : IPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट
दूसरी सुविधा यूजर को फोन नंबर एंटर करके और किसी अन्य डिवाइस से सिक्योरिटी चैलेंज को पूरा करके डिवाइस की स्क्रीन को लॉक करने की परमिशन देती है। लास्ट मोड में डिवाइस को लंबे समय तक इंटरनेट एक्सेस के बिना रखने पर भी स्क्रीन आटोमेटिक लॉक हो जाएगी।
कब तक होगा रोल आउट?
कंपनी के अनुसार, ये फीचर जुलाई से ब्रजील में Android फोन के वर्जन 10 या उससे ऊपर के वर्जन में उपलब्ध होगा। जिसके बाद इस साल धीरे-धीरे भारत सहित अन्य देशों के यूजर्स के लिए भी इसे जारी किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.