Friendship Day Gifts: दोस्तों को गिफ्ट देने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन देशभर में फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है ऐसे में आप भी अपने दोस्तों को गिफ्ट दे सकते हैं। अगर आप किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह चुनाव करते समय उलझन हो जाती है। कई बार बजट या अलग अलग समस्याओं के कारण गिफ्ट का चुनाव करना संभव नहीं हो पाता है। लेकिन यहां हम आपको 1000 रुपये के बजट में आने वाले कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग आपके दोस्त डेली लाइफ में कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं क्या हैं ये खास चीजें।
Fire-Boltt Ninja 3 Plus
इस स्मार्टवॉच को पुरुष या महिला कोई भी पहन सकता है, जिससे आपको मल्टी कलर स्ट्रैप का ऑप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। वैसे तो इस स्मार्टवॉच की असल कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से 90 प्रतिशत की छूट पर सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: 10000 से भी कम कीमत में आते हैं ये 5G फोन,12 GB रैम के साथ ईयरबड भी मिलते हैं FreepTron Bassbuds Duo Earbuds
ये वायरलेस ईयरबडस आपको खूबसूरत कलर और केस के साथ मिल रहे हैं। इनका रंग गहरा हरा है जो देखने में बहुत अच्छा लगता है और उपहार देने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इन ईयरबड्स को आप Amazon से 77 फीसदी डिस्काउंट पर सिर्फ 599 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:इन सिम यूजर्स के लिए Free Netflix Subscription, अनलिमिटेड डाटा और एंटरटेनमेंट का कॉम्बो अब एक प्लान मेंPortronics Luxcell B 10K 10000 mAh
इस पावर बैंक में आपको 5 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं और पांचों ही कलर बेहद खूबसूरत और क्लासी हैं। इसे आप 1000 रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको एक हजार रुपये के बजट से ज्यादा जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप Amazon से 57 प्रतिशत डिस्काउंट पर सिर्फ 777 रुपये में खरीद सकते हैं।