Fridge Blast Reason: बढ़ती गर्मी के साथ रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल भी काफी बढ़ जाता है। आज के समय में शायद ही कोई घर हो जहां पर फ्रिज का यूज ना होता हो, वरना तो खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए या पानी को ठंडा करने के लिए सभी फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि साल के 365 दिन और 24 घंटे ये बिना बंद किए चलता रहता है। ऐसे में यूजर्स ये भूल ही जाते हैं कि इसका इस्तेमाल किस तरह से करना सही है और किस तरह से यूज नहीं करना चाहिए और फिर बाद में इसका बुरा नतिजा भी देखने को मिल सकता है।
जी हां, लापरवाही से रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है और वो ब्लास्ट भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन कारण से फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है।
रेफ्रिजरेटर में किसी तरह की खराबी आने पर कंप्रेसर वाले हिस्से को एक बार जरूर चेक करवाएं। ध्यान रहे कि इसे कंपनी के सर्विस सेंटर से सही करवाना ही सही है क्योंकि ओरिजिनल पार्ट्स की गारंटी मिलती है। लोकल पाट्स ये धमाका बनने का कारण बन सकता है।
फ्रिज को ऐसी जगह ना रखें जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है। ऐसे में रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर जोर पड़ सकता है और फिर वो धमाका करने का कारण बन सकता है।
फ्रिज में हद से ज्यादा बर्फ जमना भी सही नहीं है। अगर आपको लगता है कि फ्रिज में बहुत ज्यादा बर्फ जम गई है। इसलिए फ्रिज को कुछ न कुछ घंटों के लिए खोलते रहें जिससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी।